NZ VS PAK: पाकिस्तानी दिग्गज का बेटा बना न्यूजीलैंड का सितारा, ODI डेब्यू में ही रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए आखिर कौन हैं Muhammad Abbas...

Muhammad Abbas World Record Against Pakistan: मुहम्मद अब्बास का नाम इस वक्त हर जगह छाया हुआ है। 21 साल के इस युवा खिलाड़ी ने शनिवार को न्यूजीलैंड के लिए अपना वनडे डेब्यू किया और धमाकेदार बल्लेबाजी से वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही मैच में अब्बास ने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इस तूफानी पारी में उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके जमाए। अब्बास वनडे क्रिकेट इतिहास में डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
क्रुणाल पांड्या का रिकॉर्ड टूटा
भारत के क्रुणाल पांड्या का वनडे डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अब्बास ने तोड़ दिया। क्रुणाल ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 26 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी। लेकिन अब न्यूजीलैंड के 21 साल के मुहम्मद अब्बास ने पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू मैच में महज़ 24 गेंदों में अर्धशतक ठोककर यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
अब्बास ने 26 गेंदों में कुल 52 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने वनडे मैच को टी20 जैसा बना दिया और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की टीम 271 रनों पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड ने मैच 73 रनों से अपने नाम किया।
The moment 21-year-old Muhammad Abbas registered the fastest-ever fifty on ODI debut! Follow LIVE and free in NZ on TVNZ + & DUKE 📺 and @SportNationNZ 📻 Live scoring | https://t.co/CvmR1mQN5I #NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/6KtLNYbLIh
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 29, 2025
पाकिस्तान में जन्मा स्टार जिसने बनाया न्यूजीलैंड के लिए रिकॉर्ड
मुहम्मद अब्बास ने भले ही अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत न्यूजीलैंड की टीम के साथ की हो, लेकिन उनकी जड़ें पाकिस्तान से जुड़ी हैं। लाहौर में जन्मे अब्बास अब न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं।
अब्बास के क्रिकेटिंग टैलेंट का संबंध उनके परिवार से भी है। वे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अजहर अब्बास के बेटे हैं, जिन्होंने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है। अब्बास का यह सफर साबित करता है कि उनकी क्रिकेट की नींव बचपन से ही मजबूत रही है, और अब उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए अपने डेब्यू मैच में रिकॉर्ड बनाकर पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया है।