Suryakumar Yadav: सूर्या का तूफानी शतक, रणजी में बनाया था नया रिकॉर्ड, विरोधी टीम को किया स्तब्ध

Update: 2024-12-03 17:20 GMT
Suryas stormy century

Surya's stormy century

  • whatsapp icon

Suryakumar Yadav In Syed Mushtaq Ali : इंडियन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। जब वह बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं तो उनका टी20 वाला अंदाज देखने को मिलता है। 360 बल्लेबाज जब मैदान पर आते हैं तो फैंस को चौके-छक्कों से खूब एंटरटेन करते हैं। उन्होंने उड़ीसा के गेंदबाजों को हैरान कर दिया। सूर्या ने रणजी में 200 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया।

Suryakumar Yadav का दोहरा शतक

तूफानी बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने घरेलू क्रिकेट में भी खूब रन बनाए हैं। सूर्या की फर्स्ट क्लास क्रिकेट की एक खतरनाक पारी को आज भी याद किया जाता है। यह साल 2011 की बात है।

रणजी ट्रॉफी में मुंबई इंडियंस के सामने उड़ीसा की टीम थी । इस मैच में सुर्यकुमार यादव गेंदबाजों पर कहर बरपाया। इस मैच में उन्होंने टेस्ट को t20 बना दिया। SKY के बल्ले से 200 रनों की पारी देखने को मिली,जिसमें 28 चौके और 1 छक्का भी शामिल है।

मुंबई ने इस मैच को जीता 

इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। मुंबई ने 150 ओवर्स में 529 रन बनाए। टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर पारी को घोषित कर दिया। जबाव में उड़ीसा की टीम पहली पारी में सिर्फ 93 रनों पर ढेर हो गई । दूसरी पारी में सिर्फ़ 226 रन ही बना सकी। जिसके बाद मुंबई 210 रनों से जीत गई थी।

सैयद मुश्ताक अली (Syed Mushtaq Ali) में सूर्या

सूर्या मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। सर्विस के खिलाफ 3 दिसंबर को खेले गए मैच में सूर्या का जलवा देखने को मिला। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमे 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे ।

Tags:    

Similar News