क्रिकेट मैदान की अनोखी घटना: LIVE मैच में बल्लेबाज को आई नींद! अंपायर के फैसले ने सबको किया हैरान...

Update: 2025-03-06 11:23 GMT

Time Out in Cricket : सोचिए, क्रिकेट के मैदान पर क्या हो अगर बल्लेबाज ही सो जाए? कुछ ऐसा ही नजारा पाकिस्तान के एक घरेलू मैच में देखने को मिला, जहां इंटरनेशनल क्रिकेटर सऊद शकील गहरी नींद में चले गए। इस अप्रत्याशित स्थिति के बाद अंपायर को मजबूरन एक बड़ा फैसला लेना पड़ा और उन्होंने सऊद शकील को 'टाइम आउट' करार दे दिया। बता दें क्रिकेट में किसी बल्लेबाज को 'टाइम आउट' तब दिया जाता है, जब वह निर्धारित समय के भीतर क्रीज पर नहीं पहुंचता। सऊद शकील के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।

दरअसल, वह पवेलियन में ही गहरी नींद में सो गए और जब उनकी बल्लेबाजी का समय आया, तो वह तय समय पर क्रीज पर नहीं पहुंच पाए। इस देरी के कारण अंपायर ने नियमों का पालन करते हुए सऊद शकील को 'टाइम आउट' करार दे दिया। इस अनोखी घटना ने सभी को हैरान कर दिया।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7वीं बार हुई ऐसी घटना 

सऊद शकील को मैच के दौरान नींद आने की वजह अजीब समय पर थकान का असर हो सकती है। दरअसल, दिन में कुछ ऐसे समय होते हैं जब नींद का झोंका आना सामान्य है, और ऐसा ही कुछ पाकिस्तानी बल्लेबाज के साथ भी हुआ होगा। इस कारण से उन्हें टाइम आउट दे दिया गया। दिलचस्प बात यह है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में यह केवल 7वीं बार हुआ है जब किसी बल्लेबाज को सो जाने की वजह से टाइम आउट मिला हो। इससे पहले भी 6 बार ऐसे ही मामले सामने आ चुके हैं।

पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट में अनोखी घटना

यह घटना पाकिस्तान में चल रहे प्रेसिडेंट कप के ग्रेड 1 मुकाबले की है, जहां स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान और पाकिस्तान टेलीविजन की टीमों के बीच मैच खेला जा रहा था। इस मुकाबले में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रनों पर सिमट गई। इसी टीम से खेल रहे सऊद शकील को अपने सो जाने की भारी कीमत चुकानी पड़ी। वह न तो क्रीज पर उतर सके और न ही एक भी गेंद खेल पाए।  

Tags:    

Similar News