Vijay Hazare Trophy: ODI टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान, श्रेयस अय्यर को बनाया गया कप्तान, SKY भी शामिल

Update: 2024-12-19 11:34 GMT

Mumbai squad for Vijay Hazare Trophy: भारत में एक के बाद एक घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन किया गया, जिसमें मुंबई की टीम ने जीत हासिल की। ​​अब 21 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए कई टीमों ने अपने खिलाड़ियों की घोषणा पहले ही कर दी थी, वहीं अब शुरुआती तीन मैचों के लिए मुंबई का स्क्वॉड भी सामने आ गया है। मुंबई की टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं। कप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को दी गई है।

 बता दें कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मुंबई ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। यही वजह है कि चयनकर्ताओं ने एक बार फिर श्रेयस को बड़ी जिम्मेदारी दी है। 

सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे भी स्क्वॉड में शामिल

 मुंबई की स्क्वॉड में कई नामी चेहरे हैं, जैसे सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे, दोनों खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए भी मुंबई के लिए खेलते नजर आए थे। सूर्यकुमार ने इस टूर्नामेंट के दौरान बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखाया, लेकिन शिवम दुबे ने कुछ तूफानी पारियां जरूर खेली वहीं युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और अंगकृष रघुवंशी भी विजय हजारे ट्रॉफी में शामिल हैं।

अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ नहीं दिखेंगे

अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, जो हाल ही में खूब रन बनाते नजर आए थे, टीम का हिस्सा नहीं हैं, अजिंक्य सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के टॉप स्कोरर थे। बताया जा रहा है कि रहाणे ने निजी कारणों से ब्रेक मांगा है और इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। इस टीम ने विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ को बाहर कर दिया है। इस खिलाड़ी का चयन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हुआ था, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। शायद यही वजह है कि उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया।

पहले तीन मैचों के लिए मुंबई की टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आयुष म्हात्रे, जय बिस्टा, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धेश लाड, प्रसाद पवार (विकेटकीपर), अथर्व अंकोलेकर, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डायस, हर्ष तन्ना, तनुष कोटियन, जुनैद खान, विनायक भोईर,

Tags:    

Similar News