भोपाल: 15 दिन में 5 बच्चियों के साथ बैड टच, CCTV की मदद से पकड़ाया साइको आरोपी
भोपाल : 15 दिन में 5 बच्चियों के साथ बैड टच
Bhopal Psycho Bad Touch Case : मध्य प्रदेश। भोपाल में 15 दिन के अंदर पांच बच्चियों के साथ बैड टच करने वाले साइको आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साइको आरोपी को पकड़ने में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया। पूछताछ में सामने आया कि, नाबालिग लड़कियों को बैड टच करके आरोपी को खुशी मिलती थी।
यह आरोपी सड़क पर स्कूटी में निकलता था और रास्ते में दिखने वाली नाबालिग बच्चियों के साथ बैड टच करते थे। एक नाबालिग बच्ची कटारा पुलिस थाना में बैड टच की शिकायत लेकर आई थी। जब पुलिस ने गौर किया तो पता चला कि, ऐसी ही चार और शिकायतें थाने में दर्ज करवाई गई है।
पुलिस ने रास्ते की सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की। इसके बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि, आरोपी का नाम प्रवीण गौतम है। वह बच्चियों से गन्दी बात करते बैड टच करता था। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल लिया था। पुलिस आरोपी प्रवीण गौतम की क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है।
आरोपी दिनदहाड़े बच्चियों के साथ बैड टच करता था। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल है। आरोपी दो बच्चियों का पिता है। बताया जा रहा है कि, वह डिप्रेशन में था। इस केस को साइको बैड टच का मामला मानकर जांच कर रही है।