SSC GD कांस्टेबल भर्ती: परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, सॉल्वर बनकर आया था नकली अभ्यर्थी

Update: 2025-02-12 10:14 GMT
परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, सॉल्वर बनकर आया था नकली अभ्यर्थी

SSC GD कांस्टेबल भर्ती : परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा

  • whatsapp icon

SSC GD Constable Recruitment : मध्य प्रदेश। उज्जैन में बुधवार को SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि, SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सॉल्वर अभ्यर्थी बनकर पेपर सॉल्व करने आया था। जब ड्यूटी पर तैनात लोगों को शक हुआ तो सॉल्वर पकड़ा गया। पुलिस ने परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े असली अभ्यर्थियों को भी पकड़ लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ हैं कि, ये सॉल्वर 50 हजार रुपए लेकर यहां असली अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देने आये थे।

सॉल्वर से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि, इंदौर के प्रशांति कॉलेज में बने SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा केंद्र पर आरोपी एग्जाम देने पहुंचा था। स्टाफ ने सॉल्वर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों सॉल्वर्स की पहचान रवि मंडलोई (24 वर्ष) और असली अभ्यर्थी धीरज तिवारी (28 वर्ष) के रूप में हुई है। रवि मंडलोई इंदौर का रहने वाला है जबकि धीरज तिवारी बालाघाट का है।

पुलिस ने बताया कि, सॉल्वर के खुलासे के बाद परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े असली अभ्यर्थी को भी पकड़ लिया गया। दोनों बीते एक साल से संपर्क में थे। सॉल्वर को पेपर सॉल्व करने के लिए 5 हजार रुपए एडवांस दिए गए थे। पुलिस अब इस मामले में इस बात की जांच कर रही है कि, कहीं पेपर सॉल्वर्स का कोई गैंग तो इन सब में एक्टिव नहीं है।

Tags:    

Similar News