भोपाल: रेडक्रॉस को लेकर कांग्रेस के आरोप मिथ्या और मनगढ़ंत: रामेन्द्र सिंह
सीएसआर से शुरू किए तीन नए प्रकल्प, करीब तीन करोड़ की सरकारी देनदारियों को चुकाया गया;
भोपाल: मप्र रेडक्रॉस सोसायटी के विरुद्ध कांग्रेस के आरोप सेवा भारती को बदनाम करने के उद्देश्य से लगाये जा रहे है। सोसायटी के महासचिव रामेन्द्र सिंह ने स्वदेश के साथ बातचीत में कहा कि जिस रेडक्रॉस भवन को सेवा भारती को दिए जाने का आरोप कांग्रेस द्वारा लगाया जा रहा है वह निराधार और तथ्यहीन है क्योंकि उपरोक्त भवन के एक हिस्से को उन मरीजों के परिचारकों की सुविधा के लिए खोला गया है जो हमीदिया और एम्स में इलाज के लिए आते हैं।
ऐसे मरीजों के परिजनों की सहायता सेवा भारती के कार्यकर्ताओं द्वारा की जाती है। इसमें किसी को भी आपत्ति नही होना चाहिये।
एफडी तोड़ने के आरोप झूठे
श्री सिंह ने कहा कि पिछले साल जुलाई में उन्होंने पदभार संभाला है और अभी तक उनके कार्यकाल में कोई एफडीआर नही तोड़ी गईं हैं।कांग्रेस के इस बाबत आरोप झूठे हैं और मैं उन्हें चुनौती देता हूँ इसे साबित कर बताएं।
श्री सिंह के अनुसार उनके आने के बाद सोसायटी ने रेडक्रॉस और सिद्वन्ता के अस्पताल के विरुद्ध जीएसटी की ढाई करोड़ की देनदारी चुकता की है।बर्षों से अस्पताल के कर्मचारियों का ईपीएफ एवं ईएसआई का अंशदान जमा नही किया गया था।हमने करीब 60 लाख रुपया कार्यरत कर्मचारियों के हितलाभ में जमा कराया है।
सीएसआर से तीन नए प्रकल्प शुरू किए
रेडक्रॉस महासचिव के अनुसार कांग्रेस केवल बेबुनियाद आरोप रेडक्रॉस को लेकर लगा रही है सोसायटी से जुड़े जनोन्मुखी पक्ष से उसे कोई लेना देना नही है।पिछले छह महीने में हमने माननीय राज्यपाल के सहयोग से रेडक्रॉस अस्पताल में सर्वसुविधायुक्त डेंटल केयर यूनिट का संचालन आरम्भ किया है जिससे सोसायटी को हर महीने करीब दो ढाई लाख की आय हो रही है।
इंडियन एयरपोर्ट अथॉरिटी के सीएसआर फंड से 21 लाख की अत्याधुनिक चिकित्सा मशीनें स्थापित की गई हैं। श्री सिंह के अनुसार बर्षों से अस्पताल परिसर निर्माणाधीन भवन को पूर्ण करने के एनएचडीसी से 01 करोड़ 63 लाख की राशि स्वीकृत हो गई है।
आयुष विंग की शुरुआत
महासचिव के मुताबिक रेडक्रॉस अस्पताल में आयुष विंग को पुनर्जीवित कर व्यवस्थित रुप से आरम्भ किया गया गया है ताकि लोगों को एलोपैथी के साथ आयुष चिकित्सा प्रणाली का लाभ भी मिल सके।
वित्तीय निर्णय सचिव के हाथ में नही
रामेन्द्र सिंह ने कहा कि सोसायटी के विधान में महासचिव को निजी हैसियत से कोई वित्तीय विशेषाधिकार नही होते हैं। विधान के अनुसार वित्त समिति,कार्यकारिणी समिति और प्रबन्धन समिति का सुस्पष्ट सेटअप है इन तीनों समितियों के सक्षम अनुमोदन के बाद ही रेडक्रॉस सोसायटी में व्यय की प्रक्रिया संस्थित होती है।
श्री सिंह ने एफडी तोड़कर इनोवा कार खरीदने के आरोप को दुषित मानसिकता से लगाया गया आरोप कहा।उन्होंने जोड़ा कि वह अधिकतर समय भोपाल से बाहर जिलों में स्थानीय समितियों को सक्रिय करने के लिए प्रवास पर रहते हैं और रेडक्रॉस वाहन की कोई निजी आवश्यकता उन्हें नही रहती है।
उन्होंने कहा कि छह महीने में करीब 15-20 हजार किलोमीटर की यात्राएं उन्होंने की हैं लेकिन एक पैसा भी सोसायटी से क्लेम नही किया है। श्री सिंह ने दृढ़ता के साथ दोहराया कि रेडक्रॉस का विस्तार उसके मूल उद्देश्यों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है पूरे प्रदेश में जूनियर रेडक्रॉस सोसायटी एवं वाय आर सी की गतिविधियों को मैदानी स्तर तक सक्रियता प्रदान की जा रही है ताकि नई पीढ़ी में पीड़ित मानवता की सेवा का भाव सुस्थापित हो।
कुछ लोग रेडक्रॉस को अपने राजनीतिक हितपूर्ति के लिए उपयोग करते रहे हैं इसलिए अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। महासचिव के अनुसार अस्पताल परिसर में संचालित मेडिकल स्टोर उनके पदभार ग्रहण से काफी पहले से संचालित है इसलिए कांग्रेस का आरोप हास्यास्पद है।