भोपाल: तहसीलदार पर आरोप - घर में घुस कर महिलाओं से की अभद्रता, गाड़ियों की टक्कर से शुरू हुआ था विवाद

Update: 2024-12-27 13:08 GMT

तहसीलदार पर आरोप - घर में घुस कर महिलाओं से की अभद्रता

मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल में एक युवक का तहसीलदार से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि, तहसीलदार अपने रिश्तेदारों के साथ रात के समय युवक के घर पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच विवाद गाड़ी की टक्कर से हुआ था। आरोप है कि, तहसीलदार ने घर में आकर महिलाओं से अभद्रता की है।

दरअसल, मामला 25 दिसंबर का है। युवक जिसका नाम जितेंद्र सेंगर बताया गया है, अपने परिजनों के साथ नई कार लेकर बड़े तालाब की ओर गया था। इस दौरान जितेंद्र सेंगर की गाड़ी एक अन्य कार से टकरा गई। इसके बाद पिपलानी थाने में शिकायत की गई। जिस कार को जितेंद्र की गाड़ी ने टक्कर मारी वह तहसीलदार आशुतोष त्रिपाठी की पत्नी की थी। हादसे के समय तहसीलदार मौके पर मौजूद नहीं थे और गाड़ी उनका साला चला रहा था।

जितेंद्र सेंगर का आरोप है कि, पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद तहसीलदार अपने साले के साथ रात के समय घर आए और गाड़ी को हुए नुकसान के लिए साढ़े चार लाख रुपए की मांग की। जितेंद्र सेंगर द्वारा यह आरोप भी लगाया गया कि, तहसीलदार और उनके साले ने घर में आकर महिलाओं से बदतमीजी की और उन्हें अपशब्द कहे।

जितेंद्र सेंगर के परिवार की महिला द्वारा थाने में तहसीलदार के खिलाफ शिकायत भी की गई है। इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि, तहसीलदार रात के समय घर पर आए और बदतमीजी की।

इस संबंध में जब तहसीलदार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, दूसरा पक्ष उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहा है। जिस समय गाड़ी की टक्कर हुई वे मौके पर मौजूद नहीं थे। इसके अलावा तहसीलदार ने यह भी बताया कि, वे जितेंद्र सेंगर के घर साले के साथ सुलह कराने गए हुए थे।

तहसीलदार का आरोप है कि, उनकी गाड़ी को भारी क्षति हुई है लेकिन उन्हें ही सभी को जवाब देना पड़ रहा है। उन पर लगाए गए इल्जाम गलत हैं।

इधर तहसीलदार पर आरोप लगाने वाले परिवार द्वारा एक सीसीटीवी फुटेज भी शेयर की गई है। जिसमें तहसीलदार रात के समय अपने साले के साथ जितेंद्र सेंगर के घर में घुसते नजर आ रहे हैं। जितेंद्र सेंगर का कहना है कि, तहसीलदार की पत्नी की गाड़ी जिसे उनका साला चला रहा था वह रॉंग साइड पर खड़ी थी। इसी कारण यह हादसा हुआ।

पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News