भोपाल: सरकारी स्कूल से 12वीं पास करने वाले टॉपर्स के लिए खुशखबरी, इस तारीख को मिलेगी लैपटॉप के लिए राशि

Update: 2025-02-19 06:52 GMT

सरकारी स्कूल से 12वीं पास करने वाले टॉपर्स के लिए खुशखबरी

भोपाल, मध्य प्रदेश। सरकारी स्कूल से 12वीं पास करने वाले टॉपर्स के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया है कि टॉपर्स को लैपटॉप की राशि कब दी जाएगी। लंबे समय से छात्र लैपटॉप की राशि मिलने का इंतजार कर रहे थे। बीते दिनों सीएम मोहन यादव ने टॉपर्स को स्कूटी बांटी थी। इसके बाद अब लैपटॉप की राशि भी बच्चों को मिलने जा रही है।

सीएम मोहन यादव ने कहा - '12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर शासकीय विद्यालयों की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 21 फरवरी, 2025 को लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। सभी प्रतिभावान बच्चों को शुभकामनाएं। सभी बच्चें पढ़ें - लिखें ऐसी हमारी कामना है। सरकारी नौकरी के साथ साथ बच्चे उद्योग में भी आएं इसके लिए हमारी सरकार प्रयास कर रही है।'

Tags:    

Similar News