MP News: BSF IG राजेश शर्मा का हार्ट अटैक से निधन, 2 साल बाद होना था रिटायरमेंट
BSF IG राजेश शर्मा का हार्ट अटैक से निधन
BSF IG Rajesh Sharma Passed Away : मध्य प्रदेश। ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ कैम्प में पदस्थ BSF IG राजेश शर्मा का निधन हो गया है। दो महीने पहले ही उनका प्रमोशन था और अगले दो साल में वे रिटायर भी होने वाले थे। राजेश शर्मा ग्वालियर के रहने वाले थे। बुधवार को उनका हार्ट अटैक आया और गुरुवार को उनके निधन की खबर सामने आई है।
बताया जा रहा है कि, राजेश शर्मा बुधवार को ग्वालियर के टेकनपुर में ही थे। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। देर शाम तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
राजेश शर्मा ने 1987 में असिस्टेंट कमांडों के रूप में बीएसएफ ज्वाइन की थी। ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में लोक् पर हुई। वे दिल्ली में एसपीजी में भी थे। इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश एसडीईआरएफ में सेवाएं दी। बीती 27 जनवरी को उन्हें प्रमोट किया गया था।