ट्रेन सफर बना काल: किन्नरों से विवाद के बाद युवक की संदिग्ध मौत, ट्रैक पर मिला शव...

Update: 2025-03-20 17:03 GMT

ट्रैक पर मिला शव: विदिशा जिले में एक युवक की संदिग्ध मौत ने सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान अयोध्या बस्ती निवासी आदर्श विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो 13 मार्च की रात भोपाल से गोंडवाना एक्सप्रेस से घर लौट रहा था। यात्रा के दौरान ट्रेन में किन्नरों के साथ विवाद और मारपीट की घटना हुई, जिसके बाद आदर्श का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला। गुरुवार को सामने आए एक वीडियो में कुछ किन्नर युवक को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया है।

युवक की हुई बेरहमी से पिटाई

मृतक आदर्श भोपाल में एक इलेक्ट्रिकल की दुकान पर काम करता था और रोजाना अपने दोस्त के साथ अप-डाउन करता था। 13 मार्च की रात जब वह गोंडवाना एक्सप्रेस से घर लौट रहा था, उसी दौरान सांची स्टेशन के पास ट्रेन में कुछ किन्नरों से उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि करीब 8 से 10 किन्नरों ने मिलकर आदर्श के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया है।

बताया जा रहा है कि जब ट्रेन विदिशा रेलवे स्टेशन पर रुकी, तो किन्नरों ने आदर्श को उतरने तक नहीं दिया। अगले ही दिन सुबह उसका शव गंजबासौदा के लाल पठार इलाके में रेलवे ट्रैक के पास मिला। शव पर गंभीर चोटों और मारपीट के स्पष्ट निशान थे, जिससे संदेह गहराता जा रहा है कि आदर्श की मौत ट्रेन में हुई पिटाई के चलते हुई होगी। इस घटनाक्रम ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

परिवार का आक्रोश

मृतक के रिश्तेदार सोहन विश्वकर्मा ने बताया कि रात को जब आदर्श घर नहीं पहुंचा तो परिवार चिंतित हो गया। कई बार फोन करने पर भी उसका मोबाइल बंद मिला। अगली सुबह पुलिस से सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक के पास एक शव बरामद हुआ है। मौके पर पहुंचने पर पुष्टि हुई कि वह शव आदर्श का ही था। परिजनों के अनुसार, एक साल पहले आदर्श के पिता का निधन हो गया था और तब से पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी।

उनका आरोप है कि आदर्श की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया। वहीं, आदर्श के साथ रोज सफर करने वाले एक दोस्त ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें किन्नरों द्वारा की गई पिटाई साफ देखी जा सकती है। उसका दोस्त विदिशा स्टेशन पर उतर गया था, लेकिन आदर्श को उतरने नहीं दिया गया।

विश्वकर्मा समाज का विरोध

घटना के बाद विश्वकर्मा समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर नाराज़गी जताई। विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा पीड़ित परिवार के साथ विदिशा पहुंचे और पुलिस अधीक्षक से मिलकर सख्त कार्रवाई की मांग की। शुरुआत में बासौदा पुलिस ने इस मामले में धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन अब पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की बारीकी से जांच की जा रही है। वहीं आरोपियों की पहचान कर जल्द ही सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News