Damoh News: भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला, पुलिस ने की शांति की अपील

Update: 2024-12-20 10:23 GMT

भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला

Damoh News : मध्यप्रदेश। दमोह के थाना पटेरा ग्राम कोटा में उस समय बवाल हो गया जब पता चला की डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने हानि पहुंचाई है। पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एसपी द्वारा लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की गई है।

दरअसल, गुरुवार देर रात दमोह में कुछ असामाजिक तत्वों ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया। सुबह जब लोगों ने यह देखा तो पंचायत भवन में भारी भीड़ एकत्र हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने दोषियों के खुईलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दमोह एसपी ने बताया कि, थाना पटेरा ग्राम कोटा में अंबेडकर जी की मूर्ति को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हानि पहुंचाई गई है । इस संबंध में थाना पटेरा में FIR दर्ज की जा रही है । मौके पर फिंगरप्रिंटिंग और डॉग स्क्वॉड भी रवाना किया गया है । प्रशासन द्वारा आश्वस्त किया गया है कि मूर्ति को वापस से दुरुस्त करके लगवा दिया जाएगा । क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की जाती है।

जानकारी के अनुसार एसडीएम राकेश सिंह ने भी गांव का दौरा किया है। लोगों ने शुक्रवार सुबह बाजार बंद रखे थे। पुलिस - प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए जांच में सहयोग के लिए कहा है। इसके पीछे किसका हाथ था और उन्होंने किस मंशा से प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया यह अब तक साफ नहीं हुआ है।

Tags:    

Similar News