Gwalior Jayarogya Hospital: ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल के लेबर यूनिट में आग, AC फटने से हुआ हादसा
Fire in the labor unit of Gwalior Jayarogya Hospital : मध्य प्रदेश। ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल के लेबर यूनिट में AC फटने से आग लग गई। जिस समय आग लगी यूनिट में 16 और अन्य वार्ड में 100 मरीज भर्ती थे। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
जयारोग्य अस्पताल के लेबर यूनिट में आग लगने की सूचना पर कलेक्टर रुचिका चौहान और पुलिस अधिकारी समेत अस्पताल अधीक्षक मौके पर पहुंचे। आग इतनी बड़ गई थी कि, अस्पताल की खिड़की तोड़कर मरीजों को बाहर निकालना पड़ा।