आयकर विभाग का एक्शन: त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मालिक राजेश शर्मा की 250 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच
मध्यप्रदेश। आयकर विभाग ने त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मालिक राजेश शर्मा के खिलाफ एक्शन लेते हुए 250 करोड़ रुपए की 24 संपत्ति अटैच कर ली है। आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति यूनिट ने यह कार्रवाई की है। आईटी द्वारा पंजीयन आईजी और जिला पंजीयक अधिकारी को पत्र लिख कहा गया है कि, त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मालिक राजेश शर्मा द्वारा खरीदी गई किसी भी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री न की जाए।
भोपाल-इंदौर में निर्माण (कंस्ट्रक्शन) कारोबार करने वाली त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा सहित उनसे जुड़े अन्य रियल एस्टेट कारोबारियों के 52 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की थी। कार्रवाई भोपाल, इंदौर के अलावा ग्वालियर में भी हुई थी। राजेश शर्मा एक मंत्री और पूर्व आईएएस अधिकारी के करीबी माने जाते हैं।
आयकर विभाग द्वारा हफ्ते भर चली कार्रवाई में कई लॉकर और जमीन के कागज बरामद किए गए थे। आयकर विभाग द्वारा त्रिशूल कंस्ट्रक्शन और राजेश शर्मा से जुड़े अन्य लोगों को भी जांच के दायरे के अंदर लाया जा रहा है। फ़िलहाल जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसके बाद संबंधित लोगों को भी समन जारी किया जाएगा।
आयकर विभाग ने क्यों की संपत्ति अटैच :
दरअसल, आयकर विभाग की छापेमारी के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि, राजेश शर्मा अपनी संपत्ति कम दाम में बेच सकता है। इस कारण अब आयकर विभाग ने संपत्ति अटैच करने का फैसला किया है।