जबलपुर: रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के कुलगुरु पर महिला अधिकारी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा - अभद्र इशारे करते हैं...
जबलपुर, मध्यप्रदेश। रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के कुलगुरु एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। यूनिवर्सिटी में ही काम करने वाली एक महिला अधिकारी ने उन पर अभद्र टिप्पणी करने और उत्पीड़न करने और परेशान करने वाले स्टाफ को बचाने का आरोप लगाया है। महिला अधिकारी ने राज्यपाल और राज्य महिला आयोग समेत उच्च शिक्षा विभाग को लिखित में शिकायत भेजी है।
रानी दुर्गावती की कुलगुरु प्रोफेसर राजेश कुमार वर्मा अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। अब महिला अधिकारी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद एक बार वे चर्चा में हैं। महिला अधिकारी की शिकायत राज्यपाल तक पहुंच गई है। महिला ने कहा है कि, यूनिवर्सिटी के कुलगुरु का ऐसा व्यवहार अशोभनीय है।
महिला अधिकारी ने शिकायत में कही ये बात :
महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया कि, कुलगुरु ने 21 नवंबर को अपने कक्ष में बुलाया। इस दौरान अन्य कर्मचारी भी कक्ष में मौजूद थे। कुलगुरु ने अन्य कर्मचारियों से कहा कि, मुझसे काम करवाए। इस दौरान मुझ पर यशोबनीय टिप्पणी की गई। इसी दिन शाम को 6 बजे आईक्यूएसी कार्यालय में बैठकर उसपर परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने के गलत आरोप लगे जबकि कुलगुरु के अनुमोदन पर ही यह किया गया था। इसके लिए एक बार फिर कर्मचारियों और छात्रों के सामने उसे अपमानित किया गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार आरोप लगाने वाली महिला सहायक कुलसचिव हैं। उनका कहना है कि, सीसीटीवी फुटेज से सच सामने आ जाएगा। कई बार आवेदन देने के बाद भी सीसीटीवी फुटेज उन्हें नहीं दी गई। इस मामले में कुलगुरु का कहना है कि, महिला सहायक कुलसचिव उन्हें अभिभावक मानती हैं। उनके नाम से जरूर किसी दूसरे व्यक्ति ने उनके खिलाफ शिकायत की होगी।