मऊगंज: सिलेंडर फटने से कई छात्र घायल, एक की हालत गंभीर, हॉस्टल अधीक्षक निलंबित

Update: 2024-12-15 05:23 GMT

मऊगंज : हॉस्टल में सिलेंडर फटने से कई छात्र घायल

मऊगंज। नईगढ़ी छात्रावास मे गैस सिलेंडर फटने से आधा दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हो गए हैं। एक छात्र की हालत गंभीर है। घायलों को एसजीएमएच लाया गया है। घटना की जानकारी लगते ही एसपी मऊगंज सहित प्रशासनिक अधिकारी एसजीएमएच पहुंचे हैं।

जानकारी के अनुसार, हॉस्टल में देर रात सिलेंडर फटा था। इस हादसे में 8 और एक रसोइया घायल है। सिलेंडर फटने के कारण एक छात्र का पैर कट गया है। घायलों को नईगढ़ी स्वास्थ केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद रीवा के संजय गांधी अस्प्ताल रेफर किया गया है।

नईगढ़ी थाना क्षेत्र के सरकारी उत्कृष्ट सीनियर बॉयज हॉस्टल में रसोइये ने आग लगने की सूचना दी थी। इसके बाद जैसे ही छात्र किचन की ओर भागे ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के चलते छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में ये हुए घायल :

संदीप कुमार - 15 वर्ष

शिवम साकेत - 16 वर्ष

संदीप कुमार - 17 वर्ष

शिवेंद्र साकेत - 15 वर्ष

प्रिंस साकेत - 17 वर्ष

रंजीत साकेत - 18 वर्ष

मोहित साकेत - 16 वर्ष

राजराखन साकेत - 16 वर्ष

राम रहीश कोल - 33 वर्ष (रसोइयां)

बताया जा रहा है कि, 15 वर्षीय शिवेंद्र साकेत का गैस सिलेंडर फटने के कारण मौके पर ही पैर कट गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस समेत प्रशानिक अमला मौके का मुआयना करने और छात्रों की हालत जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।

हॉस्टल अधीक्षक निलंबित, मुआवजे का ऐलान :

सिलेंडर ब्लास्ट पर मुख्यमंत्री ने कहा - मऊगंज जिले के नईगढ़ी स्थित अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावास में देर रात अचानक सिलेंडर फटने से 8 छात्रों एवं 1 रसोइये के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन द्वारा सभी घायलों को समुचित उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रीवा भेजा गया है।

इस दुर्घटना में एक छात्र जो अत्यंत गंभीर घायल हुआ है, उनको राज्य शासन द्वारा 2 लाख रुपए, अन्य गंभीर घायल छात्रों को 50-50 हजार रुपए एवं अन्य घायलों को नियमानुसार आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। हॉस्टल अधीक्षक को तुरंत निलंबित करने के साथ ही जांच समित का गठन किया गया है जो अपना प्रतिवेदन एक सप्ताह में प्रस्तुत करेंगी।

प्रदेश के सभी जिलों के छात्रावासों में सुरक्षा के पर्याप्त मानकों का पालन हो, इसके लिए भी संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।

देखिये वीडियो :

Tags:    

Similar News