Dewas Police Custody Death: देवास घटना पर राहुल गांधी बोले - ये बीजेपी की मनुवादी सोच के कारण हुआ...बर्दाश्त नहीं करेंगे
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश और ओडिशा में हुई घटना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने इन घटनाओं का कारण भाजपा की मनुवादी सोच को बताया है। एक्स पर आदिवासी और दलितों के लिए आवाज उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, 'बहुजनों के साथ ऐसी बर्बरता किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।'
राहुल गांधी ने कहा -
"एक तरफ़ मध्यप्रदेश के देवास में दलित युवक की पुलिस कस्टडी में हत्या की गई। दूसरी तरफ़ ओडिशा के बालासोर में आदिवासी महिलाओं को पेड़ से बांधकर पीटा गया है। ये दोनो घटनाएं दुखद, शर्मनाक और अत्यंत निंदनीय हैं। BJP की मनुवादी सोच के कारण उनके शासन वाले राज्यों में एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं हो रही हैं - सरकार की शह के बिना ये संभव नहीं है।देश के बहुजनों के साथ ऐसी बर्बरता किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम उनके साथ हैं, उनके संवैधानिक अधिकारों के लिए और उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी ताक़त के साथ लड़ेंगे।"
दरअसल, बीते दिनों मध्यप्रदेश के देवास के सतवास थाने में एक युवक की मौत हो गई थी अब इस मामले को लेकर कांग्रेस सरकार को घेर रही है। पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत के कारण थाना प्रभारी आशीष राजपूत को निलंबित कर दिया गया था लेकिन कांग्रेस समेत मृतक के परिजन मुआवजे और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सतवास पहुंचे थे। यहां परिजनों के साथ मिलकर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया और अनशन पर बैठ गए थे। हंगामे के चलते युवक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। देर रात समझाइश के बाद कांग्रेस नेता और परिजनों ने अनशन ख़त्म किया।
देवास जिले के सतवास थाने में मुकेश पिता गबुलाल हरिजन निवासी ग्राम मालगांव उम्र 35 वर्ष की संदिग्ध मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना एवं मारपीट करने की वजह से मौत हो गई है। परिजन सतवास थाने के सामने धरने पर बैठे है, उनकी मांग है कि उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखाएं उसके बाद ही शव परीक्षण कराएंगे।