भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 'छात्र आक्रोश रैली'
राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार के रोज़ नए घोटाले उजागर हो रहे हैं।
रायपुर। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रायपुर में भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 'छात्र आक्रोश रैली' निकाली। हजारों की संख्या में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से छात्र रायपुर पहुंचे और सरकार की विफलताओं तथा भ्रष्टाचार का विरोध किया। छतीसगढ़ में परीक्षाओं को पारदर्शीता लाने और भ्रष्टाचार को खतम करने की मन करते हुए छात्रों ने सीएम आवास पर भी धरण परदर्शनकिया और नारे लगाए।
एबीवीपी की ये रैली छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में हुई धांधली और महिलाओं के प्रति बढ़ते उत्पीड़न के खिलाफ था । इस धरण प्रदर्शन पर छतीसगढ़ पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज भी किया । बाद में छात्रों ने इस लाठी चार्ज को प्रायोजित पुलिसिया दमन बातया और पुलिस की इस कारवाई का विरोध किया और गिरफ्तारी दी।
अखिल भारतीय विधीयर्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार के रोज़ नए घोटाले उजागर हो रहे हैं। प्रदेश में हर स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। नेता जनता की सेवा करने की जगह खुद के घर की सेवा करने में मस्त हैं यहाँ आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। याज्ञवल्क्य शुक्ल ने भूपेश बघेल सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यहाँ जो भी भर्तियां हो रही हैं उसपर मंत्रियों के करीबियों को मौका मिल रहा है । यहाँ तक की पीएससी की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में भी गड़बड़ीयां उजागर हुई हैं जिसे कोर्ट ने भी माना है । पेपर लीक और परीक्षाओं में भ्रष्टाचार की वजह से पीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों में निराशा व्याप्त होती है ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि, "महिलाओं की सुरक्षा हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं उल्टा महिला संबंधी अपराधों में प्रदेश नेताओं की संलिप्तता सामने आ रही है।
अभाविप छत्तीसगढ़ प्रदेश मंत्री मनोज वैष्णव ने कहा कि राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर से आज चाकूबाजी, हत्या, लूट आदि आपराधिक मामलों के समाचार आए दिन सामने आ रहे हैं । प्रदेश में दिन ढलने के बाद लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है लेकिन भूपेश सरकार अपराधियों को रोकने की बजाए उन्हें संरक्षण देने का काम कर रही है ।
अभाविप ने भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि NCRB की रिपोर्ट के अनुसार अकेले साल 2021 में छत्तीसगढ़ में बलात्कार के 1093 केस दर्ज किए गए थे। जबकि यह दौर कोविड-19 की महामारी का था। साल 2022 में पॉक्सो कानून के अंतर्गत 2361 मामले दर्ज किए गए लेकिन सरकार को इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा और अपराधियों के खिलाफ कोई कारवाई नहीं हो रही है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं । अपराध के प्रति सरकार के ढुलमुल रवैये की वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है ।