अकाली दल ने सात सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, अनिल जोशी अमृतसर से लड़ेंगे चुनाव

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल ने सात सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान;

Update: 2024-04-13 10:42 GMT

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब की 13 में से सात लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि पार्टी की कोर कमेटी के निर्णय अनुसार खालसा स्थापना दिवस के अवसर पर सात उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जा रही है।

पंजाब की सात लोकसभा सीटों पर शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवारों के नाम 

इस सूची के अनुसार गुरदासपुर लोकसभा सीट से डा. दलजीत सिंह चीमा, आनंदपुर साहिब से प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, पटियाला लोकसभा हलके से एनके शर्मा, अमृतसर साहिब सीट से अनिल जोशी, फतेहगढ़ साहिब लोकसभा हलके से बिक्रम सिंह खालसा, फरीदकोट लोकसभा हलके से स्वर्गीय गुरदेव सिंह बादल के पौत्र राजविंदर सिंह तथा संगरूर लोकसभा हलके से इकबाल सिंह झूंदा को चुनाव मैदान में उतारा गया है। पार्टी प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश की छह अन्य सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News