Mia Khalifa: तमिलनाडु के इस मंदिर के पोस्टर में छपी मिया खलीफा की तस्वीर, वायरल होने पर पुलिस ने किया ये काम
तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित एक मंदिर के बाहर लगे पोस्टर में देवी- देवताओं और धार्मिक प्रतीकों के साथ-साथ पूर्व एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा की तस्वीर भी छपी हुई है।
Mia Khalifa: तमिलनाडु में एक मंदिर के पोस्टर में ‘मिया खलीफा ’(Mia Khalifa) की तस्वीर छपने का मामला सामने आया है। इस पोस्टर के छपने के बाद बवाल खड़ा हो गया। पोस्टर को देखने बाद लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित एक मंदिर के बाहर लगे पोस्टर में देवी- देवताओं और धार्मिक प्रतीकों के साथ-साथ पूर्व एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा की तस्वीर भी छपी हुई है। X प्लेटफॉर्म पर तस्वीर पोस्ट करने वाले यूजर ने बताया कि इस मामले में पुलिस की कार्रवाई कर दी।
पोस्टर में क्या कर रही हैं मिया खलीफ़ा
दरअसल मिया खलीफ़ा इस पोस्टर में कलश उठाए हुएं हैं। पोस्टर के दाहिने तरफ़ कुछ स्थानीय युवाओं की तस्वीर भी छपी है। मामला बढ़ा तो लोगों ने गुस्से में आकर इसकी शिकायत पुलिस को की है। इस घटना की सूचना जब स्थानीय पुलिस को दी गई तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए पोस्टर को हटवा दिया। इस घटना पर लोग भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।