नैनीताल में 2010 से चल रहा अवैध मदरसा सील, छापेमारी में कई बच्चे बीमार मिले

Update: 2023-10-08 13:31 GMT

नैनीताल। नैनीताल जनपद के ज्योलीकोट क्षेत्र के वीरभट्टी पुल के पास अवैध मदरसा चलता हुआ पकड़ा गया है। जिला प्रशासन ने अवैध मदरसे को सील कर दिया है। अलबत्ता बताया जा रहा है मदरसा 2010 से अवैध तरीके से चलाया जा रहा था। एक शिकायत पर की गयी प्रशासनिक छापेमारी के दौरान मदरसे में कई बच्चे बीमार मिले। मदरसे के कमरों गंदगी का अंबार और पानी सहित अन्य अव्यवस्थाएं मिलीं।


अभिभावकों ने ज्योलीकोट के वीरभट्टी क्षेत्र में चल रहे मदरसे में अनियमितताएं होने की शिकायत जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह को मिली थी। शिकायत पर डीएम वंदना ने हल्द्वानी की सिटी मजिस्ट्रेट और नैनीताल के तहसीलदार संजय कुमार को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए।

मौके पर जब प्रशासन की टीम पहुंची तो मदरसे में कुल 24 बच्चे रह रहे थे। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि जब उन्होंने मदरसे में जांच की और कमरों पर जाकर सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया तो मदरसे में पढ़ रहे सभी बच्चे बीमार पाए गये। मदरसे में न ही पीने का पानी स्वच्छ मिला और न ही रहने की व्यवस्था ही सही मिली। बच्चों के कमरों में भी गंदगी का अंबार लगा हुआ मिला। इस कारण मदरसा सील कर दिया गया और सभी बच्चों को उनके माता-पिता को बुलाकर घर भेज दिया गया।

बताया गया है कि पूर्व में मदरसा संचालकों ने ग्रामीणों का रास्ता रोक दिया था और विरोध करने पर ग्रामीणों को बड़ी संख्या में अपने समुदाय के लोगों को बुलाने की धमकी दी थी। अलबत्ता तब मामला क्षेत्र के समझदार लोगों के हस्तक्षेप से शांत हो गया था।

Tags:    

Similar News