ममता बनर्जी का राहुल पर तंज, "विदेश में रहेगा तो काम कैसे चलेगा"
ममता बनर्जी ने शरद पवार से की मुलाकात;
मुंबई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों महाराष्ट्र दौरे पर है। उन्होंने आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच पवार के घर पर करीब एक घंटा बैठक हुई। इस मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा की महाराष्ट्र का बंगाल से पुराना रिश्ता है। हमारी ममता बनर्जी के साथ बातचीत हुई। आज की स्थिति में राष्ट्रीय स्तर पर समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना चाहिए और सामूहिक नेतृत्व के लिए एक मजबूत विकल्प तैयार करना चाहिए। हम 2024 के आम चुनाव के बारे में भी सोच रहे हैं।
इससे पहले मीडिया से चर्चा के दौरान ममता ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा की कोई व्यक्ति कुछ ना करे और सिर्फ विदेश में ही रहे तो काम कैसे चलेगा? दीदी ने इशारों ही इशारों में कहा कि अगर आप फील्ड में नहीं रहेंगे तो बीजेपी आप को बोल्ड कर देगी। अगर आप फील्ड में रहेंगे तो बीजेपी हार जाएगी। उन्होंने कहा की सभी क्षेत्रीय दल एक साथ आए तो भारतीय जनता पार्टी को हराना आसान होगा। ममता बनर्जी से जब पूछा गया की आप कांग्रेस से क्यों लड़ रही है, इस सवाल के जवाब में कहा की ग्रेस और लेफ्ट हमारे खिलाफ बंगाल में चुनाव लड़ सकते हैं तो हम भी उनके खिलाफ जा सकते हैं।उन्होंने कहा कि मैं ग्रास रूट लेवल से आती हूं। जबतक जिंदा हैं तबतक लड़ते रहेंगे।