“मोदी कह रहा है, गरीबी हटाकर रहेगा"
पीएम मोदी की देवभूमि की आध्यात्म यात्रा में उत्तराखंड को मिल 4200 करोड़ का सौगात
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड में कुमांऊ दौरे पर रहे। वैसे तो पीएम मोदी की ये अध्यात्म यात्रा थी। पीएम मोदी ने अपनी इस यात्रा में उत्तराखंड में विकास की एक नई रेखा खींची है। उत्तराखंड के निवासियों को उपहार देते हुए अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ में लगभग 4,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके साथ मौजूद रहे।
पीएम मोदी के स्वागत में पहुचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नारायण आश्रम की प्रतिकृति, ऐपण स्टॉल और बोधिसत्व विचार श्रृंखला- “एक नई सोच, एक नई पहल” पुस्तक भी भेंट की।
प्रधानमंत्री मोदी की ये यात्रा सीमांत गांवों तक भी पहुंची । इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत में सीमांत क्षेत्र में जनसैलाब उमड़ा हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने को बेताब दिखे। गुरुवार को चीन सीमा पर मोदी जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे गूंज रहे थे।
इस दौरान वे सबसे पहले भारत की आध्यात्मिक भूमि आदि कैलाश पहुंचे। यहां शिव मंदिर में पूजा करते हुए प्रधानमंत्री ने आदि कैलाश के विराट दर्शन किए और देश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। प्रधानमंत्री मोदी आदि कैलाश की यात्रा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री भी बन गए है।
इसके बाद पीएम पार्वती कुंड में दर्शन कर गुंजी में सेना के जवानों व स्थानीय लोगों से मिले। वह जागेश्वर धाम पहुंचे और यहां पूजा अर्चना की। पूजा के बाद पीएम ने पिथौरागढ़ में रिमोट का बटन दबाकर 4200 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने गुंजी में रं समाज के स्टाल में पारंपरिक वस्तुएं और उत्पाद भी देखे। साथ ही पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल भी बजाया।
अपनी पूरी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पीएम मोदी बड़े ही सहज भाव में बच्चों को प्यार करते और लोगों से हाथ मिलते नजर आए। पिथौरागढ़ में जनसभा को भी संबोधित करते हुए पिथौड़ागढ़ के लोगों को पीएम मोदी ने अपना परिवारजन कहा और भावुक नजर आए । उन्होंने कहा कि हेलीपैड से सभा स्थल तक करीब सात किलोमीटर तक लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में मेरा स्वागत किया यहां लोगों ने इतना प्यार दिया है, यह मैं यह देखकर मैं भावुक हूं। उत्तराखंड की जनता को पीएम मोदी ने कहा कि “मोदी कह रहा है...हम गरीबी हटाकर रहेंगे।“
पिथौड़ागढ़ की यात्रा के दौरान पीएम मोदी के वादे
पीएम मोदी ने वादा किया कि “मोदी कह रहा है कि हम गरीबी हटाकर रहेंगे।“
प्रधानमंत्री द्वारा जिन योजनाओं का लोकार्पण किया गया उनमें पीएमजीएसवाई के तहत 76 सड़कें, ग्रामीण क्षेत्रों में 25 पुल, 9 जिलों में 15 ब्लॉक कार्यालय भवन, केन्द्रीय सड़क निधि के अन्तर्गत 3 सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य, कौसानी - बागेश्वर रोड, धारी-डोबा-गिरेचिना रोड, नगला-किच्छा एसएच रोड डबल लेन, राष्ट्रीय राजमार्गों को 2 लेन एवं सुदृढ़ीकरण करने का कार्य, एन एच 309 बी-अल्मोड़ा-पेट्सल-पनुआनौला-दन्या और एनएच-टनकपुर हाईवे। उत्तराखंड में 39 पुल और देहरादून में यूएसडीएमए भवन, 38 ग्रामीण पंपिंग पेयजल योजनाएं और 3 ट्यूबवेल आधारित पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया है । 419 ग्रामीण ग्रेविटी पेयजल योजनाएं, थरकोट, पिथौरागढ़ में कृत्रिम झील, 132 केवी पिथौरागढ़-लोहाघाट-चंपावत ट्रांसमिशन लाइन के कार्य भी शामिल हैं।
प्रमुख बातें -
- प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को 16 बार मेरे परिवारजनों कहकर संबोधित किया।
- पीएम मोदी ने कहा कि उतराखंड में आकर मैं धन्य हो जाता हूं। इस दौरान उन्होंने नंदा देवी, गुरना, हाट कालिका, कैंची धाम का जिक्र किया।
- पीएम मोदी ने पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में पूजा कर सबके स्वास्थ्य व उत्तराखंड के सारे सपने पूरे होने का आशीर्वाद मांगा।
- पीएम मोदी ने कहा कि जी20 का शानदार आयोजन हुआ है। इसमें विश्व के लोगों ने हम भारतीय का लोहा माना।
- महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन देने की घोषणा की है। ड्रोन के माध्यम से खेतों में दवा-खाद, बीज, ऐसे अनेक काम में मिलेंगे सहायता ।
- पीएम ने कहा तरखंड में डगर-डगर पर शिव शक्ति है। चंद्रयान जहां पहुंचा है वहां कोई नहीं पहुचा। इसलिए हमने इसे शिव शक्ति का नाम दिया है ।
- वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत बॉर्डर एरिया का विकास तेज गति से होगा । बॉडर एरिया पर 4200 किमी सड़के बनाई बनी और 250 पुल 22 सुरंगे भी बनाई हैं। बॉर्डर तक अब ट्रेन लाने की तैयारी ।
- पीएम ने कहा बॉडर एरिया के गांवों को फिर से बसाया जाएगा। पहाड़ का पानी और जवानी काम नहीं आती है, अब इस कहावात को बदलने का समय है।
- उत्तराखंड के मोटे अनाज श्री अन्न को देश के कोने-कोने में पहुंचाना का वाद ।
- केदारखंड मानसखंड और जागेश्वर अब एक होगें। आदि कैलाश, नाभी ढांग भी अब लोगों के लिए जाना आसान ।