मणिपुर में थमी हिंसा, हालात हुए सामान्य, इंटरनेट अब भी बंद, रेलगाड़ियां स्थगित

Update: 2023-05-05 08:04 GMT

इंफाल।  मणिपुर में बुधवार से शुरू हुई हिंसा के बाद स्थिति बेहद गंभीर हो गयी, जिसके चलते सेना और केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों को हिंसा प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया। राज्य के आठ जिलों में धारा 144 अभी भी लागू किया गया है। मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अभी भी बंद हैं। 

जानकारी के अनुसार आज हालात सामान्य हैं, लेकिन अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। हिंसा प्रभावित क्षेत्रों से हजारों लोगों को सेना ने आश्रय दिया है।सभी हितधारकों द्वारा समन्वित कार्रवाई के माध्यम से स्थिति को नियंत्रण में लाया गया है। इंडियन एयर फोर्स ने सी-17 ग्लोबमास्टर और एएन-32 वायुयानों को नियोजित करते हुए असम में दो हवाई क्षेत्रों से निरंतर उड़ानें भरीं। बीती रात को अतिरिक्त सुरक्षा बलों को एयर लिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हुई जो आज तड़के तक जारी रही। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को हिंसा प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है। हिंसा प्रभावित क्षेत्रों से सभी समुदायों के नागरिकों की निकासी का कार्य पूरी रात जारी रही। सीसीपुर एवं अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में सेना का फ्लैग मार्च जारी है।

मोरेह और कांगपोकपी में स्थिति नियंत्रण में और स्थिर है। इंफाल और सीसीपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सभी प्रयास जारी हैं। सूत्रों ने बताया है कि मणिपुर में अतिरिक्त सैनिकों की एहतियाती तैनाती जारी रहेगी। सेना की अतिरिक्त कॉलम भी नगालैंड से फिर से तैनात किए गए हैं।

Tags:    

Similar News