Bareilly Manjha Factory Blast: बरेली की मांझा फैक्ट्री में ब्लास्ट, गोदाम मालिक और दो करीगरों की मौत, तेज आवाज के साथ हुआ धमाका

Update: 2025-02-07 07:08 GMT

Bareilly Manjha Factory Blast

Bareilly Manjha Factory Blast : उत्तरप्रदेश। बरेली में बारूद के जखीरे में ब्लास्ट हो गया। इसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई। मुस्लिम बहुल बाकरगंज इलाके में धमाके से दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि, अवैध माझा गोदाम में तेज आवाज के साथ धमाका हुआ है। माझे में इस्तेमाल होने वाले बारूद में यह ब्लास्ट हुआ। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। मृतकों में गोदाम मालिक और दो करीगर शामिल हैं।

धमाके में अतीक, सरताज, फैजान की जान गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस-प्रशासनिक अमला पहुंचा और स्थिति संभाली। पुलिस को सिलेंडर फटने की सूचना दी गई थी। बाद में गंधक-पोटाश की ब्लास्ट की बात सामने आई।

बताया जा रहा है कि, बाकरगंज में बड़े पैमाने पर अवैध माझा निर्माण होता है। पुलिस के साथ घटना की जांच में फील्ड यूनिट जुटी है। घटना थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला बाकरगंज की है।

बरेली पुलिस ने इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि, 'स्थानीय पुलिस द्वारा मृतकों के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी जा रही है। घायल को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है, कानून एवं शांति व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है। प्रकरण में अनुवर्ती कार्यवाही प्रचलित है।'

Tags:    

Similar News