"आक्रांता का महिमामंडन मतलब देशद्रोह की नींव": बहराइच में सीएम योगी बोले - देशद्रोही स्वीकार नहीं

Update: 2025-03-20 09:49 GMT

बहराइच। आक्रांता का महिमामंडन मतलब देशद्रोह की नींव को पुख्ता करना। स्वतंत्र भारत में ऐसे किसी देशद्रोही को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में एक कार्यक्रम के दौरान कही है। उन्होंने कहा कि, जब पूरी दुनिया भारत की सनातन परंपरा का गुणगान कर रही है तो ऐसे में महापुरुषों के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव हर नागरिक के मन में होना चाहिए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा , "किसी भी आक्रांता का महिमामंडन नहीं होना चाहिए। आक्रांता का महिमामंडन करना मतलब देशद्रोह की नींव को मजबूत करना है। स्वतंत्र भारत ऐसे किसी भी देशद्रोही को स्वीकार नहीं कर सकता जो भारत के महापुरुषों का अपमान करता हो, उन आक्रांताओं का महिमामंडन करता हो। आज का नया भारत इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। हम पूरे गौरव के साथ विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, हमारा गौरव विरासत से जुड़ता है, विरासत विकास से जुड़ती है।"

"यह बहराइच की वही ऐतिहासिक भूमि है जहां महाराजा सुहेल देव ने एक विदेशी आक्रांता को परास्त कर भारत की विजय पताका फहराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। महाराजा सुहेल देव का पराक्रम और पराक्रम इतना उल्लेखनीय था कि, जिस प्रकार उन्होंने विदेशी आक्रांताओं के विरुद्ध लड़ाई लड़ी, उससे यह सुनिश्चित हो गया कि अगले 150 वर्षों तक कोई भी विदेशी आक्रांता भारत पर आक्रमण करने का साहस न कर सके।"

सीएम योगी वीर शिरोमणि महाराजा सुहेलदेव जी के शौर्य की भूमि जनपद बहराइच की तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के मुख्य भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ थे। उन्होंने कहा कि, तहसील में जिन अधिकारियों की तैनाती होगी, उनके लिए आवास भी यहीं बनेगा और यहीं रहकर वे आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे।

Tags:    

Similar News