कानपुर से आईएसआई का एजेंट रविंद्र कुमार गिरफ्तार: पाकिस्तान भेजीं गोपनीय सूचनाएं...
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारी विकास को एटीएस ने दबोचा;
कानपुर। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान को लीक करने के आरोप में उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की टीम ने कर्मी कुमार विकास को गिरफ्तार कर लिया है।
एटीएस सूत्रों के मुताबिक कुछ दिनों पहले 13 मार्च को हजरतपुर फिरोजाबाद से एटीएस ने वहां के कर्मी रविंद्र कुमार को हिरासत में लिया था। पूछताछ में यह जानकारी सामने आई थी कि कर्मी रविंद्र कुमार पाकिस्तान की एजेंट नेहा शर्मा से बात करता था।
जारी विज्ञप्ति के मुताबिक एटीएस ने इस मामले में आगे जांच की तो सामने आया कि पाकिस्तानी एजेंट से कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करने वाला कुमार विकास भी जुड़ा था। आरोपी कर्मी मौजूदा समय में कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र स्थित नारामऊ में रह रहा था, जबकि वह मूलरूप से कानपुर देहात का रहने वाला है।
एटीएस की ओर से लगातार अब आरोपी कुमार विकास से पूछताछ की जा रही है। आरोपी कुमार विकास ने एटीएस के अधिकारियों को बताया कि उसकी पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा से मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हुई।
पहले दोनों ने आपस में दोस्ती की और फिर जब बातचीत बढ़ी तो लूडो ऐप के माध्यम से आरोपी कुमार विकास ने कानपुर ओएफसी की कई मशीनों की जानकारी मौके की फोटो समेत अन्य कई सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंट को दे दीं, हालांकि दूसरी ओर एटीएस की एक टीम लगातार पाकिस्तानी एजेंट की जांच कर रही थी।
जांच के दौरान सामने आया कि कानपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करने वाला आरोपी भी पाकिस्तानी एजेंट से जुड़ गया है और उसने कई गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान तक पहुंचा दी है। कानपुर में यह जानकारी सामने आने के बाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हड़कंप की स्थिति है।
कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, वहीं कई वरिष्ठ अफसर ने तो अपने फोन ही स्विच ऑफ कर लिए हैं. एटीएस के मुताबिक, कानपुर ओएफसी में आरोपी जूनियर वर्क्स मैनेजर के पद पर कार्यरत था।