जनवरी-फरवरी में रामलला को मिला 26.89 करोड़ का दान: महाकुंभ के दौरान बढ़ी आमद, विदेश से रामलला को मिला 57 लाख...
Ayodhya: महाकुंभ के 45 दिनों में तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए, जिससे अयोध्या में भक्ति और आस्था की लहर देखने को मिली।;
अयोध्या। महाकुंभ के 45 दिनों में तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए, जिससे अयोध्या में भक्ति और आस्था की लहर देखने को मिली। इस दौरान श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर दान दिया, जिससे रामलला के मंदिर को जनवरी और फरवरी में कुल 26.89 करोड़ रुपये का चढ़ावा प्राप्त हुआ।
रामलला को प्राप्त दान में 57 लाख रुपये का योगदान विदेशों से आया। बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीयों और विदेशी भक्तों ने भी अपनी श्रद्धा प्रकट करते हुए दान भेजा। महाकुंभ के 45 दिनों में अयोध्या में भारी भीड़ उमड़ी, जिससे स्थानीय व्यापार को भी बड़ा लाभ हुआ। अनुमान के मुताबिक, इन 45 दिनों में करीब 2500 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। शहर के छोटे-मोटे व्यवसायियों, दुकानदारों, होटल और परिवहन सेवाओं को भी जबरदस्त फायदा मिला।
राम मंदिर में प्रतिदिन साढ़े तीन से चार लाख श्रद्धालु दर्शन और पूजा-अर्चना करने पहुंचे। अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए मंदिर के खुलने का समय 18 से 19 घंटे तक कर दिया गया। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने दान पात्रों की संख्या 6 से बढ़ाकर 34 कर दी, जिससे दान में भारी वृद्धि हुई। राम मंदिर ट्रस्ट की आय में निरंतर वृद्धि हो रही है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में ट्रस्ट को कुल 376 करोड़ रुपये की आय हुई थी, जबकि सिर्फ जनवरी और फरवरी 2025 में ही 26.89 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ। इनमें जनवरी माह में 11.56 करोड़ और फरवरी में 15.33 करोड़ का दान मिला।