अब मदरसा के बच्चों को अंग्रेजी की तालीम के लिए लखनऊ में इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू

क़ौम के बच्चों के लिये एक बड़ा इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला गया है। स्कूल की बिल्डिंग को तैयार होने में तकरीबन पांच साल का समय लगा। यह इंग्लिश मीडियम स्कूल हौज ए इलमिया जामेअतुत तबलीग की ओर से क़ौम के बच्चों के लिये एक अनमोल तोहफ़ा है।

Update: 2024-02-15 08:04 GMT

लखनऊ। लखनऊ में मदरसा बच्चों को इंग्लिश माध्यम से शिक्षा देने के लिए मौलाना आलिम साहब के मदरसा ने पहल की है। मदरसा की ओर से इंग्लिश स्कूल का उद्घाटन किया गया है। उद्घाटन के अवसर पर मौलाना जाफ़र अब्बास ने कहा कि मेरी बरसों की ख़्वाहिश और मेरे वालिदे मरहूम मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद आलिम का ख़्वाब पूरा हो गया।

क़ौम के बच्चों के लिये एक बड़ा इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला गया है। स्कूल की बिल्डिंग को तैयार होने में तकरीबन पांच साल का समय लगा। यह इंग्लिश मीडियम स्कूल हौज ए इलमिया जामेअतुत तबलीग की ओर से क़ौम के बच्चों के लिये एक अनमोल तोहफ़ा है।

उन्होंने कहा कि उनकी सोच है कि आने वाले वक्त में इस स्कूल से बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करके आईएएस, आईपीएस बने। स्कूल में अंग्रेज़ी की आला शिक्षा के साथ-साथ कम्प्यूटर की शिक्षा भी दी जाएगी। इससे पहले एरा मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर अब्बास अली मेंहदी ने एम्स इंग्लिश मीडियम स्कूल का रिबन काटकर उद्घाटन किया।

Tags:    

Similar News