Sukma Encounter Update: सुकमा मुठभेड़ में मारे गए 16 नक्सलियों शव बरामद, दो जवान हुए घायल

Sukma Encounter Update
Sukma Encounter Update : सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में शनिवार सुबह जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जवनाओं ने 16 नक्सलियों को ढेर क्या जबकि दो जवान घायल हुए है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है। जवानों ने बताया कि, नक्सलियों के ऑटोमैटिक हथियार और बम बरामद हुए हैं।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि, हमने 10 नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में स्वचालित हथियार बरामद किए हैं। तलाशी अभियान अभी भी जारी है। 2 जवानों को भी चोटें आई हैं, लेकिन वे अब खतरे से बाहर हैं। अन्य नक्सलियों के भी मारे जाने या घायल होने की संभावना है। मारे गए नक्सलियों की पहचान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अधिक जानकारी साझा की जाएगी।
सुकमा के एसपी किरण गंगाराम चव्हाण ने इस मुठभेड़ को लेकर बताया कि, "हमने अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। एके-47, एसएलआर, इंसास राइफलें और बड़ी संख्या में अन्य हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं। सुकमा जिले की अब तक सबसे बड़ी मुठभेड़ मानी जा सकती है।
सुकमा के थाना केरलापाल क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए DRG सुकमा और CRPF की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई। अभियान के दौरान 29 मार्च 2025 को सुबह 8 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग जारी रही।
इस मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली और 16 नक्सली ढेर हुए। इलाके में सुरक्षा बलों के जवान लगातार सर्चिंग कर रहे हैं। मारे गए माओवादियों की संख्या अभी और भी बढ़ने की संभावना है।
बता दें कि, अब तक 63 मुठभेड़ अलग-अलग में 333 नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया है। इसमें आज हुई मुठभेड़ के आंकड़े भी शामिल हैं। हालांकि मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है।
गृहमंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक ऑपरेशन में 16 नक्सलियों को मार गिराया है और भारी मात्रा में स्वचालित हथियार बरामद किए हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में, हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा परिवर्तन नहीं ला सकते, केवल शांति और विकास ही ला सकते हैं।
अब तक की मुठभेड़ में मारे गए बड़े नक्सली कैडर की सूची
जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में अब तक मारे गए बड़े नक्सली कैडरों की सूची में कई वरिष्ठ कमांडर और पार्टी सदस्य शामिल हैं:
रैनू (ACM), ज्योति (PM), अनीता (PM), एचम रमेश, मीका रमेश और पश्चिम बस्तर डिवीजन के सचिव उंगल।
मंगू (कमांडर पीपीसीएम, 11वीं पीएल), सोनू (कमांडर एसीएम डिवीजन सीएनएम), सुभाष (अध्यक्ष एसीएम नेशनल पार्क एआरपीसी), बजिनी (एसीएम डिवीजन सीएनएम डिप्टी कमांडर)।
वरिष्ठ कैडर: DKSZCM सुधीर, कदिती सीटो (DVCM), पूनेम सुक्की (ACM), मदकम वागा (PPCM), पूनेम बदरू (PPCM), पद्धम कोसी (ACM)।
पार्टी सदस्य: केशा, रघु, रोजा, ज्योति, मीना, मैनी, हिदा, सोनू, नेहर, मन्नी, संजती, राजू, देशू, अमर, सरिता और शांति।
2025 की नक्सल घटनाएं
2 फरवरी- बीजापुर के गंगालूर में मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर
20-21 जनवरी-गरियाबंद जिले में मुठभेड़, 16 नक्सलियों के शव बरामद
16 जनवरी- छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर, कांकेर पुजारी गांव में 18 नक्सली ढेर
12 जनवरी- बीजापुर के मद्देड़ इलाके में मुठभेड़, 2 महिला नक्सली समेत 5 नक्सली ढेर
9 जनवरी- सुकमा-बीजापुर बॉर्डर में 3 नक्सली ढेर
6 जनवरी - IED ब्लास्ट की चपेट में जवानों की गाड़ी आई, 8 जवान शहीद, एक ड्राइवर की भी मौत
4 जनवरी- अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़, एक महिला नक्सली समेत 5 नक्सली ढेर, एक DRG जवान शहीद
20 मार्च- नक्सल प्रभावित बीजापुर और कांकेर में जवानों ने 20 से 22 नक्सलियों को ढेर किया वहीं एक जवान शहीद हुआ
नक्सलियों के खिलाफ जवानों के बड़े एनकाउंट
29 मार्च - नक्सल प्रभवित सुकमा में जवानों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर हुए और दो जवान घायल हुए
20 मार्च- नक्सल प्रभावित बीजापुर और कांकेर में जवानों ने 20 से 22 नक्सलियों को ढेर किया वहीं एक जवान शहीद हुआ
20-21 जनवरी 2025- गरियाबंद में 80 घंटे चला ऑपरेशन, 16 नक्सलियों के शव बरामद
16 जनवरी 2025-बीजापुर पुजारी कांकेर मुठभेड़, 18 नक्सली ढेर
22 नवंबर 2024- सुकमा जिले में 10 नक्सली ढेर
4 अक्टूबर 2024- थुलथुली मुठभेड़, 38 नक्सली ढेर
3 सितंबर 2024- दंतेवाड़ा में 9 नक्सली ढेर
15 जून 2024- अबूझमाड़ में 8 नक्सली ढेर
23 मई 2024- अबूझमाड़ के रेकावाया में 8 नक्सली ढेर
10 मई 2024- बीजापुर के पामेड़ इलाके में 12 नक्सली ढेर
29 अप्रैल 2024- नारायणपुर में 10 नक्सली ढेर
16 अप्रैल 2024- कांकेर में 29 नक्सली ढेर
2 अप्रैल 2024- बीजापुर के कोरचोली में 13 नक्सली ढेर