Delhi Election Results: दिल्ली चुनाव नतीजों पर बोलीं स्वाति मालीवाल- अहंकार रावण का भी नहीं बचा था…

Update: 2025-02-08 07:50 GMT

Swati Maliwal on Delhi Election Results : नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव में बीजेपी 27 साल बाद वापसी करती दिख रही है। दिल्ली चुनाव के नतीजों पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं। वहीं, केजरीवाल की हार के बाद आम आदमी पार्टी की राज्‍यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बिना नाम लिये पूर्व सीएम पर हमला बोला है।

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार पर आम आदमी पार्टी की राज्‍यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट साझा करते हुए कहा कि, अहंकार तो रावण का भी नहीं था।

द्रोपदी चीर हरण का फोटो किया साझा 

इसके अलावा आप राज्‍यसभा सांसद स्‍वाति मालीवाल ने अपने एक्‍स हैंडल पर एक तस्‍वीर पोस्‍ट की है, ये महाभारत का एक दृश्‍य है, जहां द्रौपदी की चीरहरण हो रहा है। इसे दिल्ली चुनाव नतीजों से जोड़कर देखा जा रहा है। अरविंद केजरीवाल जब दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री थे, तब सीएम हाउस में स्‍वाति मालीवाल के साथ जो हुआ, वो किसी से छिपा नहीं। इस घटना के बाद ही स्‍वाति मालीवाल ने खुलकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी थी। 

बता दें कि, अरविंद केजरीवाल के अलावा जंगपुरा से आप उम्मीदवार और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पटपड़गंज सीट से आप उम्मीदवार अवध ओझा भी हार गए हैं। वहीं, कालकाजी सीट से आप प्रत्याशी आतिशी चुनाव जीत गई हैं।

आप की हार पर अन्ना हजारे की प्रतिक्रिया 

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की छवि पर दाग लगे हैं और इसी वजह से उन्हें कम वोट मिले। लोगों ने देखा कि जो अरविंद केजरीवाल चरित्र की बात करते थे, उन पर शराब घोटाले के आरोप लगे। राजनीति में आरोप लगते हैं। लोगों को साबित करना होता है कि वे बेदाग हैं और सच्चाई हमेशा सच्चाई रहती है। मैंने पहले ही तय किया था कि मैं राजनीति में नहीं आऊंगा और मैं अभी भी उस पर कायम हूं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये


Tags:    

Similar News