नईदिल्ली/ वेबडेस्क। माइक्रोमैक्स ने पिछले साल नवंबर में IN 1b के साथ भारतीय बाजार में वापसी करने वाली कंपनी ने आज IN 2b को लॉन्च कर दिया। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए IN 1बी का सक्सेसर है। इसमें 6.52-इंच HD+ वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले, फोन रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5,000mAh की बैटरी पैक जैसी सुविधा है। इसमें एक Unisoc T610 चिप का उपयोग किया गया है जिसे 4/6GB रैम के साथ जोड़ा गया है।
ये है कीमत -
Micromax In 2b की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है, जिसमें 4GB + 64GB स्टोरेज क्षमता है , वहीँ 6GB रेम और 64GB स्टोरेजके साथ 8,999 कीमत में वेरिएंट मौजूद है।इसे ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री Flipkart और Micromaxinfo.com के जरिए होगी। इसकी पहली सेल 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
ये है फीचर्स -
इस मोबाइल में एंड्रॉयड 11 दिया गया है, इसमें 6.52 इंच का एचडी और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले है। जिसकी ब्राइटनेस 400 निट्स और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन में Unisoc T610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसमें 6GB और 64GB का इंटरनल स्टोरेज है , जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
160 घंटे वीडियो प्लेबैक का दावा -
Micromax In 2b में 5MP सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच है। स्मार्टफोन का रियर पैनल - Realme C3 के समान पैटर्न वाला है - इसमें एक फिंगरप्रिंट रीडर, स्पीकर और दो कैमरे हैं - 13MP प्राइमरी और 2MP डेप्थ कैमरा है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी का दावा है की 160 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकता है। वहीं वीडियो स्ट्रीमिंग को लेकर 15 घंटे का दावा किया गया है।