WhatsApp New Feature: वॉट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब Spotify से म्यूजिक कर पाएंगे शेयर
वॉट्सऐप भी समय - समय पर अपने यूजर्स को नए फीचर्स की अपडेट देता रहता हैं। हाल ही में नया फीचर आया।;

WhatsApp New Feature : सोशल मीडिया के सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स में से वॉट्सएप सबसे खास प्लेटफॉर्म में से एक हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए हर कोई बड़े सही तरीके से चैट और वीडियो कॉलिंग के मजे ले सकते हैं। वॉट्सऐप भी समय - समय पर अपने यूजर्स को नए फीचर्स की अपडेट देता रहता हैं। हाल ही में नया फीचर आया चलिए जानते हैं यूजर के लिए कितना है वो खास।
कैसा है फीचर
यहां पर वॉट्सऐप के इस फीचर की बात करें तो वॉट्सएप ने iOS यूजर्स के लिए एक नया फीचर टेस्ट करना शुरू किया है जिसके जरिए आप Spotify से म्यूजिक शेयर कर पाएंगे। फिलहाल ये फीचर वॉट्सएप बीटा वर्जन 25.8.10.72 पर देखा गया है। पहले केवल हम टेस्ट, वीडियो और इमेज ही शेयर कर पाते थे वहीं पर अब यूजर्स Spotify से अपने पसंदीदा गाने डायरेक्ट चैट में शेयर कर सकेंगे। किसी भी गाने को आप शेयर कर सकते हैं।
जानिए वॉट्सऐप पर कैसे काम करेगा फीचर
आपको बताते चलें कि, वॉट्सऐप पर यह फीचर नए अपडेट के साथ आया है चलिए जानते हैं कैसे करेगा काम..
- इसके फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको Spotify ऐप में जाना होगा. उस गाने को सेलेक्ट करें जिसे आप वॉट्सएप पर शेयर करना चाहते हैं.
- जब आप गाने पर क्लिक करेंगे, तो आपको एक शेयर का ऑप्शन शो होगा. इसमें जल्द ही आपको एक नया वॉट्सएप ऑप्शन भी शो होगा.
- वॉट्सएप ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको अपने WhatsApp कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप को सेलेक्ट करना होगा और फिर गाना भेजना होगा.
- गाने को भेजने के बाद, वो आपके कॉन्टैक्ट्स को Spotify लिंक की तरह दिखेगा. वो लिंक पर क्लिक करेंगे तो गाना सीधा Spotify ऐप पर प्ले होगा.
नोट - इस फीचर की बात करें तो यह केवल iOS प्लेटफॉर्म पर टेस्ट किया जा रहा है. लेकिन संभावना है कि आने वाले कुछ महीनों में Android यूजर्स को भी ये सुविधा मिल जाए।