MP News: सांसद और पार्षद का फोन नहीं उठा रहे भोपाल नगर निगम कमिश्नर, मंत्री विश्वास सारंग बोले - मजाक है क्या

सांसद और पार्षद का फोन नहीं उठा रहे भोपाल नगर निगम कमिश्नर, मंत्री विश्वास सारंग बोले - मजाक है क्या
मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल के नगर निगम कमिश्नर (Bhopal Municipal Corporation Commissioner) न पार्षद का फोन उठा रहे हैं न सांसद का। यह बात खुद भाजपा सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कही है। आग बुझाने दो घंटे देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पर्याप्त पानी भी नहीं था। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर हूटर भी नहीं थे। इतनी अव्यवस्था देख मंत्री ने खुद नगर निगम कमिश्नर को कॉल किया और अव्यवस्था के लिए फटकार लगाई।
दरअसल, भोपाल के छोला स्थित उड़िया बस्ती में सोमवार को आग लग गई। रहवासियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन दमकल की गाड़ियां दो घंटे की देरी से पहुंची। बताया जा रहा है कि, दमकल की गाड़ी जब समय से नहीं पहुंची तो लोगों ने खुद आग बुझा ली। लोगों के बुलाने पर मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंचे और निगम कमिश्नर को फटकार लगाई।
मंत्री विश्वास सारंग को जब लोगों ने बताया कि, "फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुंची और उन्हें खुद बस्ती में लगी आग बुझानी पड़ी तो उन्होंने नगर निगम कमिश्नर को कॉल कर कहा - पार्षद ने जब आपको कॉल किया तो आपने कॉल नहीं उठाया। जो गाड़ी आपने मेरे कॉल करने पर भेजी न उसमें हूटर है न पानी, क्या मजाक है। अगर आग बढ़ जाती तो आज न जाने यहां कितने लोगों की मौत हो जाती। अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ऐसी होगी तो काम कैसे होगा। आप कैसे कमिश्नर हैं जो कॉल ही नहीं उठा रहे।"
सांसद का नहीं उठाया था फोन :
इसके पहले भोपाल नगर निगम कमिश्नर ने सांसद अलोक शर्मा का फोन भी नहीं उठाया था। सांसद दिशा की मीटिंग में शामिल होने आए थे। जब कमिश्नर द्वारा उनका कॉल नहीं उठाया गया तो वे बेहद नाराज हुए थे।