PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 24 फरवरी को इतने बजे जारी होगी पीएम-किसान योजना की 19वीं. किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के अब तक 18 किस्त आ चुके हैं। 19 वीं. 24 फरवरी को पीएम मोदी जारी करेंगे। इसकी टाइमिंग भी तय हो गई है।;
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देश भर के लगभग 13 करोड़ किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि उनमें से 9.7 करोड़ पात्र किसानों को ही इसका फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत, किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये दिए जाते हैं। यह राशि 2,000 रुपये तीन समान किस्तों में डायरेक्ट आपके बैंक खाते में डाली जाती है। अब तक इसके 18 किस्त आ चुके हैं।
कब और कितने बजे मिलेगी किसानों को 19वीं किस्त?
बता दें किसानों को 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) सिस्टम के जरिए किसानों के बैंक खातों में सीधे 2000 रुपए का फंड ट्रांसफर करेंगे। पीएम मोदी बिहार के भागलपुर में दोपहर 2 बजे से लेकर साढ़े 3 बजे तक कार्यक्रम करेंगे, इसी दौरान यह राशि जारी की जाएगी।
किन किसानों को नहीं मिलेगा इसका फायदा?
सरकार ने सभी किसानों के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) अनिवार्य कर दिया है। साथ ही यह बताया गया है कि यदि किसी किसान ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो उसकी किस्त अटक सकती है। किसानों के खाते में पैसे सीधे ट्रांसफर करने के लिए डीबीटी की सुविधा चालू होनी चाहिए। यदि बैंक डिटेल्स या आधार कार्ड की जानकारी गलत होती है,तो उसकी किस्त नहीं आएगी।
कैसे कर सकते हैं ई-केवाईसी?
ई-केवाईसी किसान असानी से घर में बैठकर कर सकते हैं। इसके साथ ही अपने पास की ऑनलाइन दुकान में आधार कार्ड और बैंक पास बुक ले जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं।
लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम?
- सबसे पहले PM Kisan योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाइए।
- वहां ’Know Your Status’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करिए।
- फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कीजिए।
- अब स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को दर्ज करें और ‘गेट डिटेल’ पर क्लिक करिए
- आपका स्टेटस स्क्रीन पर शो हो जाएगा।