बलौदाबाजार हिंसा केस: देवेंद्र यादव की जमानत पर बोले भूपेश बघेल- सच की जीत और सरकारी षड्यंत्र की हार

Update: 2025-02-20 08:52 GMT

Bhupesh Baghel  

Bhupesh Baghel on Devendra Yadav Bail : रायपुर। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। इस खबर के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए इसे सत्य की जीत और सरकारी षड्यंत्र की हार बताया है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 फरवरी को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में उन्होंने देवेंद्र यादव की जमानत मंजूर करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने लिखा कि, सर्वोच्च न्यायालय ने आज सरकारी षड्यंत्र में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को जमानत दे दी है।

भूपेश बघेल ने विधायक देवेंद्र यादव को टैग करते हुए आगे कहा कि, यह सत्य की जीत है. यह सरकारी षड्यंत्र की हार है। आने वाले समय में यह साबित हो जाएगा कि सरकार ने उन्हें गलत तरीके से महीनों जेल में रखा।

बता दें कि बलौदाबाजार आगजनी मामले में पुलिस ने 17 अगस्त को भिलाई स्थित निवास से देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था। मामले में अब जाकर सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। अदालत से कागजात आने के बाद उन्हें रायपुर केंद्रीय जेल से रिहा किया जाएगा।

क्या है बलौदाबाजार हिंसा

बलौदाबाजार हिंसा मामला पिछले साल जून में सामने आया था। जहां जैतखाम को क्षति पहुंचाने के विरोध में सतनामी समाज ने विरोध जताया था। यह विरोध धीरे-धीरे हिंसा में बदल गया और पूरे शहर में प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। इसके अलावा कलेक्‍ट्रेट में आग लगा दी थी, इससे कई महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज जल गए थे।

इस हिंसा को भड़काने का आरोप विधायक देवेंद्र यादव पर लगा था। हालांकि, देवेंद्र यादव ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उन्हें बदनाम करने के लिए यह केस बनाया गया है। उनके समर्थकों ने भी इस मामले में उनके साथ अन्याय होने का आरोप लगाया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Tags:    

Similar News