Stock Market Updates: शेयर बाजार में फिर छाई हरियाली, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी का ताजा हाल

Update: 2025-03-24 04:33 GMT
शेयर बाजार में फिर छाई हरियाली, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी का ताजा हाल
  • whatsapp icon

Stock Market Updates 24 March 2025: शेयर बाजार से जुड़े लोगों के लिए पिछला सप्ताह अच्छा रहा। उसी क्रम को जारी रखते हुए स्टॉक मार्केट में आज सप्ताह के पहले दिन भी तेजी है। एशियाई बाजार और अमेरिकी बाजार में भी तेजी है। भारतीय शेयर बाजार में आज सोमवार की सुबह सेंसेक्स जहां लगभग 472.29 अंक यानी 0.61 फीसदी तेजी के बाद करीब 77,377.80 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 133.50 अंक यानी 0.57 फीसदी गिरने के बाद करीब 23,483.90 अंक पर खुला।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

सोमवार को सुबह बाजार में भारी तेजी दिखी। खबर लिखने के समय सुबह 10 बजे तक शेयर बाजार तेजी में कारोबार कर रहा। जहां सेंसेक्स(BSE Sensex) 615.71 अंक यानी 0.80 फीसदी की तेजी के साथ करीब 77,521.22 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 186.40 अंक यानी 0.80 फीसदी तेजी के बाद करीब 23,536.80 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है। 

कौन से कंपनी के शेयर में है तेजी? 

24 मार्च सोमवार की सुबह से अभी तक सेंसेक्स के सभी 30 शेयर में से 26 में तेजी तो 04 में गिरावट चल रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 में तेजी तो 6 में गिरावट चल रही है। सरकारी बैंक और मीडिया सेक्टर के शेयर में तेजी दिख रही है। 

हरा भरा था पिछला सप्ताह 

पिछले हफ्ते के आखिरी वर्किंग डे 22 मार्च को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 557 अंक चढ़कर करीब 76,905 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी 159 अंक तेजी के बाद 23,350 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। जिसमें ऑटो सेक्टरों के शेयर में तेजी देखने को मिली थी। पिछला पूरा सप्ताह ही शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहा, बीते 5 दिनों में 3077 अंक सेंसेक्स चढ़ा था।

Tags:    

Similar News