खुले में मांस विक्रय हो प्रतिबंधित: हिन्दू संगठनों ने की लव जिहाद और कन्वर्जन पर कठोर कार्रवाई की मांग

Demand Strict Action against Love Jihad and Conversion : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कन्वर्जन बड़े पैमाने पर जारी है। बहुत से लोग किसी लालच, प्रलोभन या छलकपट से धर्मान्तरित हो रहे हैं। वो अपनी पत्नी, परिवार समाज पर भी धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाते हैं, जिसके कारण परिवार टूट रहे है और सामाजिक विद्वेष बढ़ रहा है।
बुधवार को हिंदू संगठनों से जुड़े महेंद्र जैन, राम सिंह, राजीव शर्मा, राजा शर्मा, अभिषेक चौबे, यतींद्र मिश्र सहित अन्य हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, ईसाई समाज द्वारा जगह-जगह बड़े आयोजन एवं सभाएं कर भोले भाले लोगों को बहलाकर फुसलाकर कन्वर्जन किया जा रहा है। वन्दे मातरम मित्र मण्डल लगातार पुलिस प्रशासन से इसे रोकने का आग्रह कर रहा है, लेकिन कानून में कन्वर्जन रोकने के लिए प्रभावी प्रावधान न होने के कारण प्रशासन भी समुचित कार्यवाही करने में असमर्थ है।
लव जिहाद की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही है। हिन्दू बेटियां इन जिहादियों का शिकार हो रहीं है जो नादान बेटियों को अपने मायाजाल में फंसाकर उनका शारीरिक एवं मानसिक शोषण कर उनका धर्म परिवर्तन करा कर शादियां कर रहे हैं। अपना स्वार्थ सिद्ध होने के उपरांत उन्हें शारीरिक यातनाएं देते हैं जिसके बाद अनेक बेटियों की हत्याएं भी हो रही है।
उन्होंने जानकारी दी कि पिछले साढे तीन वर्षों में अनेक बेटियों को लव जिहाद का शिकार होने से बचाया गया है एवं उनके विवाह संपन्न कराए गए हैं। वन्दे मातरम् मित्र मण्डल ने धर्मान्तरण एवं लव जिहाद पर कठोर कानून बनाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने सभी शहरों में जगह-जगह खुले में संचालित मांस की दुकानें बंद कराकर मांस विक्रय के लिए स्थान निर्धारित करने की मांग की है।