Bhupesh Baghel CBI Raid: महादेव सट्टा ऐप मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- CBI रेड पर सीएम विष्णुदेव साय

Update: 2025-03-27 04:41 GMT
महादेव सट्टा ऐप मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- CBI रेड पर सीएम विष्णुदेव साय
  • whatsapp icon

CM Vishnu Deo Sai on Bhupesh Baghel CBI Raid : रायपुर। महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर सीबीआई की छापेमारी पर बयानबाजी का दौर जारी है। इसी कड़ी में गुरूवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि, इस जांच का संबंध किसी पार्टी विशेष नहीं है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे हरगिज बख्शा नहीं जाएगा।

किसी के कांग्रेस या भाजपा से करीबी होने का सवाल नहीं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में सीबीआई द्वारा यह जांच की जा रही है। सभी जानते हैं कि हमारे छत्तीसगढ़ के युवा किस तरह से सट्टे की लत में फंसे हुए थे, जिसके कारण उनका जीवन बर्बाद हो रहा था, जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा और सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह किसी के कांग्रेस या भाजपा से करीबी होने का सवाल नहीं है। जिन लोगों का भी नाम इस मामले से जुड़ा है, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि, महादेव सट्टा एप घोटाले को लेकर CBI ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके करीबियों और कई अधिकारियों के रायपुर, भिलाई समेत 12 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई है।

सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि, छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली के लगभग 60 स्थानों पर जांच की गई है। सूत्रों के अनुसार, CBI ने भूपेश बघेल के पूर्व राजनीतिक सलाहकार और वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा, तथा कई आईपीएस अधिकारियों के घरों पर भी दबिश दी।

इन अधिकारियों में शेख आरिफ, आनंद छाबड़ा, अभिषेक महेश्वरी, अभिषेक पल्लव, और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के नाम प्रमुख हैं। इसके अलावा, पूर्व IAS अधिकारी अनिल टूटेजा, एडिशनल एसपी संजय ध्रुव और आईपीएस प्रशांत अग्रवाल के ठिकानों पर भी CBI ने जांच की है। 


Tags:    

Similar News