Bhai Dooj 2025: भाई दूज के मौके पर आज इन बातों का रखें ध्यान, तिलक करने के लिए मिलेगा बस इतना समय
भाई - बहन के प्रेम और पवित्र रिश्ते का प्रतीक भाई दूज का पर्व साल भर में तीन बार मनाया जाता है। होली, रक्षाबंधन और दिवाली के बाद भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है। इस साल आज यानी 16 मार्च को होली भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन को भ्राता द्वितीय भी कहते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
कब है टीका करने का शुभ मुहूर्त?
हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि आज 16 मार्च की शाम 4 बजकर 58 मिनट तक रहेगी। ऐसे में आज शाम 4 बजकर 58 मिनट तक बहन अपने भाईयों के टीका कर दें। ज्योतिषों की माने तो तिलक करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 45 मिनट से शाम के 03 बजकर 15 तक रहेगा।
तिलक लगाने की विधि
- भाई दूज के दिन भाई को तिलक करने से पहले पूजा की थाली तैयार कर लें।
- थाली में चंदन, थोड़ा सा गंगा जल और केसर को मिलाकर तिलक तैयार कर लें।
- फिर दीपक जला लें।
- सबसे पहले भगवान गणेश और फिर भगवान विष्णु को तिलक कर उनकी आरती उतारें।
- ॐ नमो नारायणाय मंत्र का जाप करें।
- अब अपने भाई को तिलक करें और उसकी आरती उतरें।
- अंत में मिठाई खिलाकर भाई को आशीर्वाद दें।
भाई दूज में तिलक के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
- भाई को सम्मानपूर्वक आसन में बठाएं।
- तिलक के दौरान भाई का मूंह उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।
क्यों मनाया जाता है होली भाई दूज?
होली भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। वहीं भाई हमेशा अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं। कहा जाता है कि होली के बाद आने वाली भाई दूज पर जो बहनें आपके भाई को तिलक लगाती हैं उनके जीवन से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।