कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के समर्थकों ने महाकाल मंदिर के कर्मचारियों से की मारपीट, FIR दर्ज

प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को भोपाल में पदभार ग्रहण करने से पहले बाबा महाकाल के दर्शन किए थे;

Update: 2023-12-20 09:45 GMT

उज्जैन।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को महाकाल मंदिर में दर्शन किए थे। इस दौरान उनके साथ आए समर्थकों के जबरन अंदर घुसने का प्रयास करते हुए मंदिर कर्मचारियों से हाथापाई एवं धक्कामुक्की की थी, जिसके चलते महाकाल मंदिर के नगाड़ा गेट का कांच फूट गया था। मंदिर समिति की शिकायत पर बुधवार को पुलिस ने इस मामले में जीतू पटवारी के समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

उज्जैन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बुधवार को एफआईआर हुई है। रिपोर्ट महाकाल मंदिर समिति ने दर्ज कराई है। पटवारी समर्थक और कार्यकर्ताओं पर महाकाल मंदिर में कर्मचारियों से हाथपाई, गाली-गलौज और हंगामे का आरोप है। केस महाकाल थाने में दर्ज हुआ है। टीआई अजय वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केस दर्ज किया गया है। महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी का कहना है कि नंदी हॉल में सिर्फ 20 लोगों की अनुमति थी, लेकिन इससे ज्यादा लोग आ गए थे। अंदर घुसने के लिए उन लोगों ने कर्मचारियों से धक्कामुक्की की थी।

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को भोपाल में पदभार ग्रहण करने से पहले बाबा महाकाल के दर्शन किए थे। इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक उनके साथ थे।

Tags:    

Similar News