उज्जैन के हरिसिद्धि माता मंदिर में 51 फीट ऊंचे दीप स्तम्भ में लगी आग

कुछ महिला श्रद्धालुओं ने दोपहर 1 बजे स्तम्भ के नीचे ही 108 दीप जलाये थे

Update: 2023-04-27 13:44 GMT

उज्जैन / वेब डेस्क। आज गुरुवार को उज्जैन के हरिसिद्धि माता मंदिर में स्थित 51 फीट ऊंचे दो दीपस्तम्भों में से एक में अचानक आग लग गयी। आग लगने की वजह से कुछ देर के लिए मंदिर में उपस्थित श्रद्धालु घबरा गए व मंदिर में अफरा तफरी मच गयी । हालांकि सभी सुरक्षित हैं। आधे घंटे के भीतर ही फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। 

इस घटना के बारे में मन्दिर के पुजारी राजेश गोस्वामी ने बताया कि साउथ से आयीं कुछ महिला श्रद्धालुओं ने दोपहर 1 बजे स्तम्भ के नीचे ही 108 दीप जलाये थे, जिनकी वजह से स्तम्भ ने आग पकड़ ली और ये हादसा हुआ।

स्तंभ के निचले हिस्से की आग तो मंदिर के कर्मचारियों द्वारा बुझा दी गयी लेकिन ऊपरी हिस्से की आग नहीं बुझ पायी। जिस कारण स्तम्भ के कई दीप भी टूटकर गिर गए। इन दीपों को बनाने के लिए राजस्थान से कारीगरों को बुलाया गया है। दीपों के बनने तक स्तम्भ के नीचे ही दीप जलाये जाएंगे

Tags:    

Similar News