सीएम योगी ने किए राम मंदिर और हनुमानगढ़ी के दर्शन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत से की मुलाकात;
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को ही श्रीराम नगरी पहुंच गए। उन्होंने यहां पर 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का फाइनल निरीक्षण किया और अयोध्या की व्यवस्था का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला व हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन किये।
मुख्यमंत्री ने संघ कार्यालय साकेत निलयम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। मुख्यमंत्री इसके बाद हनुमान गढ़ी में दर्शन पूजन किए, फिर श्रीराम मंदिर गए और यहां की तैयारियों को देखा। मुख्यमंत्री कारसेवकपुरम भी गए, यहां तीर्थ क्षेत्र की तरफ से बनाई गई टेंट सिटी का अवलोकन किया।