भारतीय सेना, रेलवे व विभिन्न प्रांतों की कबड्डी टीमें अयोध्या पहुंची

सोमवार को दून एक्सप्रेस व गंगा सतलज एक्सप्रेस से भारतीय सेना, रेलवे, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात, हिमांचल प्रदेश, पंजाब की टीमें अयोध्या पहुंची। दर्शक कबड्डी का आनलाइन आनंद ही ले सकेगें।;

Update: 2021-04-12 13:57 GMT

अयोध्या: भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम डाभासेमर में 13 अप्रैल को आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप की तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया गया। सोमवार को दून एक्सप्रेस व गंगा सतलज एक्सप्रेस से भारतीय सेना, रेलवे, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात, हिमांचल प्रदेश, पंजाब की टीमें अयोध्या पहुंची। दर्शक कबड्डी का आनलाइन आनंद ही ले सकेगें।

प्रतिभाग कर रही टीमों का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष सांसद लल्लू सिंह के पुत्र, उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह व प्रदेश सचिव राजेश कुमार के नेतृत्व में किया गया। स्वागत करने वालो में अनुराग वैश्य, सुनील तिवारी शास्त्री, शैलेन्दर कोरी, सुरेश सिंह व समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

भाजपा मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि सभी प्रदेशों की टीमों कें साथ रेलवे, बीएसएनएल, व भारतीय सेना समेत 32 टीमें चैपिंयनशिप मेें हिस्सा ले रही है। जिनके ठहरने की व्यवस्था होटल में की गयी है। आयोजन के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया जायेगा। आयोजन समिति के सदस्यों व वालंटियर का कोविड-19 टेस्ट पहले ही किया जा चुका है। इसी प्रतियोगिता के उपरान्त बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को लेकर भारतीय टीम का भी चयन किया जायेगा।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न पदकों की विजेता टीम में शामिल अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों में उत्तर प्रदेश से एशियन कास्य पदक व विश्वकप स्वर्ण पदक राहुल चौधरी, विश्वकप स्वर्ण पदक नितिन तोमर, राजस्थान से कप्तान भारतीय कबड्डी टीम व अर्जुन एवार्डी दीपक निवास हुड्डा तथा ऐशियन गेम स्वर्ण पदक राजू लाल चौधरी, हिमांचल प्रदेश से पूर्व कप्तान भारतीय कबड्डी टीम व अजुन अवार्डी, पद्मश्री पुरस्कृत अजय ठाकुर, भारतीय रेल से सैफ गेम स्वर्ण पदक सुनील कुमार, प्रवेश कुमार, हरियाणा से ऐशियन गेम्स कास्य पदक व विश्व कप स्वर्ण पदक प्रदीप नरवाल, सुरेन्द नाडा, संदीप नरवाल, रितेशकुमार, दिल्ली के एशियन गेम्स स्वर्ण पदक मोहित छिल्लर जैसे खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।

इनसेट

13 अप्रैल को तीन बजे राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप का उद्घाटन होगा...

राष्ट्रीय कबड्डी आयोजन समिति के अध्यक्ष, सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि कोविड-19 की गाइडलाईन का पालन करते हुए पूरा आयोजन दर्शकों से विहीन रहेगा। इसका सजीव प्रसारण स्टार स्पोर्टस व अन्य चैनलों पर किया जायेगा। खेल प्रेमियों से यह अपील की जाती है कि वह अपने घर पर बैठकर इन चैलनों पर कबड्डी का प्रसारण देखें तथा कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का अक्षरतः पालन करें। 13 अप्रैल को आयोजित होने वाली चैम्पियनशिप को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इसका उद्घाटन केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर दोपहर तीन बजे करेंगे।

उन्होने बताया कि आयोजन के दौरान खिलाड़ी, अधिकारी तथा आयोजन समिति से जुड़े लोग ही मौजूद रहेंगे। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी गयी है। उत्तर प्रदेश में वर्षो के उपरान्त राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन हो रहा है। जिसमें मेजबानी अयोध्या को मिली है। यह पूरे प्रदेश के खेलप्रेमियों को उत्साहित करने वाला अवसर है। कोविड-19 के सेकेण्ड बेव को देखते हुए आयोजन में सरकार द्वारा जारी प्रोटोकाल का शत प्रतिशत पालन किया जायेगा।

इस दौरान आयोजन समितियों के सदस्यों के साथ 450 खिलाड़ी व इससे जुड़े करीब 150 अधिकारी मौजूद रहेंगे। तैयारियों को अंतिम रुप देने में आयोजन समिति के उपाध्यक्ष पूर्व सांसद हरिओम पाण्डेय, संजय शर्मा, धनंजय वर्मा, नीरज कन्नौजिया, आयोजन सचिव राजेश कुमार, सह सचिव अनूप दूबे, सचिव संदीप सिंह, प्रदीप मिश्रा, तेजेन्दर पाल, अनुराग वैश्य, अरुण कुमार श्रीवास्तव, राजदत्त सिंह चौहान, मनमोहन जायसवाल, बाबूराम यादव, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह व अन्य वालंटियर लगे हुए है।

Tags:    

Similar News