राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां शुरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे मुख्य यजमान
समारोह के लिए 22 जनवरी की तिथि पर अमृत सिद्धि योग और सर्वाधिक सिद्धि योग मिल रहा है।
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने बताया कि श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान होंगे। उन्होंने कहा कि भगवान रामलला अपने भव्य दिव्य मन्दिर के गर्भगृह में विराजमान हो जायें यही हम सब का प्रयास है। जगदगुरू शंकराचार्य श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए काशी के विद्वान अयोध्या आऐंगे। रामलला की मूर्ति तैयार की जा रही हैं। समारोह के लिए 22 जनवरी की तिथि पर अमृत सिद्धि योग और सर्वाधिक सिद्धि योग मिल रहा है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शनिवार को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री मणिराम दास छावनी में दो दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में ट्रस्ट अध्यक्ष एवं श्री मणिराम दास छावनी महन्त नृत्य गोपाल दास के साथ ट्रस्ट के 15 सदस्यों में 12 सदस्य उपस्थित रहे । वहीं के. पाराशरण सहित तीन सदस्य वर्चअुली जुड़े । बैठक में मंदिर निर्माण की समीक्षा के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर मंथन किया गया।
बैठक में मौजूद लोगों में अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास,जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती और कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरि,महासचिव चंपत राय,सदस्यों में अयोध्या राजा बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, नृपेंद्र मिश्र, डाक्टर अनिल मिश्र,कामेश्वर चौपाल, डीएम अयोध्या नीतिश कुमार के अलावा महंत कमलनयन दास शास्त्री मौजूद रहे।