खब्बू तिवारी की डेढ़ साल की बेटी टुकटुक अपनी मां आरती तिवारी के साथ कर रही चुनाव प्रचार
टुकटुक ने सीएम योगी को किया प्रणाम, जनता से किया अभिवादन;
अयोध्या। सीएम योगी जी ने गोसाईगंज विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी व रुदौली में भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र यादव के समर्थन में जनसभा की। भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी की डेढ़ साल की मासूम बेटी टुकटुक ने सीएम योगी को प्रणाम किया। उसने जनता का अभिवादन किया। अपनी मां आरती तिवारी के साथ टुकटुक चुनाव प्रचार कर रही है।