मायावती ने CAA की हिंसक घटनाओं को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, निर्दोषों को छोड़ने की मांग की
लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर प्रदेश में हो रही हिंसक घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उपद्रव के दौरान हुई धर-पकड़ की सही जांच हो और जो निर्दोष हैं, उन्हें छोड़ा जाय। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि बसपा हमेशा हिंसक प्रदर्शन के विरुद्ध रही है।
सोमवार की सुबह बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर लिखा है, जैसाकि विदित है कि बीएसपी हिंसक प्रदर्शन आदि के हमेशा विरुद्ध रही है लेकिन पिछले कई दिनों से देश के अधिकांश भागों में ख़ासकर उत्तर प्रदेश में जो सीएए व एनआरसी के विरोध में हिंसक घटनाएं हुई हैं, यह अति-दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि किन्तु इस दौरान बिजनौर सहित कई ज़िलों में जो लोग मारे गए हैं, पार्टी दुःख की इस घड़ी में उनके साथ खड़ी है। जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं, उनकी जांच-पड़ताल करके निर्दोषों को ज़रूर छोड़ा जाये। यह सरकार से मांग है और क़ानून भी यही कहता है।