लखनऊ। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री पर आज एक युवक ने ब्लेड से हमला कर दिया। ये हमला उस समय हुआ जब वह नामांकन के लिए जा रहे थे। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, ये घटना उस समय हुई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने गुरूवार को नामांकन दाखिल करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच भाजपा के एक पूर्व कार्यकर्त्ता ने मंत्री पर हमला कर दिया। हालंकि वह असफल रहा। मौके पर उपस्थित लोगों ने उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। भाजपा पार्षद अखिलेश सिंह ने बताया कि मौके पर वह भी मौजूद थे। आरोपी युवक सिद्धार्थनाथ तक नहीं पहुंच सका था। सिद्धार्थनाथ अपने कार्यालय से नामांकन के लिए निकल चुके हैं।