क्रांतिकारी किसान यूनियन ने टेल्को से मांगी पक्की नौकरी: बाकी मुआवजा के लिए किसानों ने किया प्रदर्शन, तहसीलदार को थमाया ज्ञापन…
35 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं किसान;

लखनऊ। पक्की नौकरी और बाकी मुआवजा के लिए किसानों ने शनिवार को यूपीएसआईडीसी ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया। चिनहट में देवा रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में जमीन के बदले किसानों को मुआवजा की लड़ाई 35 साल से चल रही है।
किसानों के बीच समझौते के अनुसार टाटा टेल्को को मुआवजा और परिजनों को पक्की नौकरी देनी थी। टेल्को ने अभी तक अपना वादा नहीं निभाया।
क्रांतिकारी किसान यूनियन के बैनर तले विगत कई वर्षों से यूपीएसआईडीसी के प्रांगण में किसानों ने धरना दे रहे हैं। इसी कड़ी में किसानों ने शनिवार को भी धरना दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष रामरतन यादव ने कहा कि अनमोल श्रम संविदा समिति जो टाटा मोटर्स में कार्य करती है, वह फर्जी तरीके से चुनाव करके फर्जी पदाधिकारी नियुक्त कर देती है।
इसकी पुनः जांच कराई जाए और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। इससे किसानों को न्याय मिल सकेगा। जिला उपाध्यक्ष विशंभर दयाल, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद हफीज, जिला प्रभारी दिनेश कुमार रावत ने सदर तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि आपकी मांगों को लेकर जल्दी से जल्दी कार्यवाही की जाएगी।