लखनऊ के शक्ति हाइट अपार्टमेंट में पकड़ा गया हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट: जांच में अयोध्या के सपा के बड़े नेताओं का नाम आने से मचा भूचाल…

पुलिस जांच में बड़े नामों के कनेक्शन उजागर;

Update: 2025-03-16 14:39 GMT

लखनऊ/अयोध्या। लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में स्थित मल्हौर शक्ति हाईट अपार्टमेंट में बिना सूचना के रह रही 10 थाईलैंड की महिलाओं के मामले ने बड़ा राजनीतिक भूचाल खड़ा कर दिया है। पुलिस जांच में अपार्टमेंट मालिक शक्ति सिंह के समाजवादी पार्टी और भाजपा के एक बाहुबली नेता से गहरे संबंध सामने आए हैं।

पुलिस के अनुसार, शक्ति सिंह को टेलीफोनिक पूछताछ में विदेशी महिलाओं के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं थी। साथ ही, वे पुलिस के सामने आने से बच रहे हैं। जांच में हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा, खुलासा हुआ है कि शक्ति सिंह उक्त सपा और भाजपा नेताओं के बिजनेस पार्टनर हैं, जिन्होंने मिलकर ट्रांसगोमती क्षेत्र में कई अपार्टमेंट बनाए और बेचे हैं।

मालिक व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

चिनहट थाना प्रभारी भरत पाठक ने बताया कि 11 मार्च को गोमतीनगर विस्तार स्थित एक होटल में एक विदेशी महिला का शव मिलने के बाद जांच शुरू हुई। इस दौरान पता चला कि शक्ति अपार्टमेंट में कई विदेशी महिलाएं रह रही हैं और उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं।

बता दें कि 12 मार्च को पुलिस ने अपार्टमेंट में छापेमारी कर छह फ्लैटों से 10 थाईलैंड की महिलाओं को बरामद किया। सभी के पास पासपोर्ट और वीजा थे, लेकिन वे यहां रहने का ठोस कारण नहीं बता सकीं। पूछताछ में एक महिला ने बताया कि उसका प्रेमी अर्चित उसे इस फ्लैट में लाया था। बाकी महिलाओं से भी पूछताछ की गई, लेकिन वे भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। इसके बाद पुलिस ने अपार्टमेंट मालिक शक्ति सिंह, अर्चित और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 61, 318 (4), विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14ए, 7(1) और विदेशी पंजीकरण अधिनियम 1939 की धारा 5 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब शक्ति सिंह के सामने आने का इंतजार कर रही है ताकि पूरे मामले की सच्चाई उजागर हो सके।

Tags:    

Similar News